Bollinger B2 Electric Truck: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है यात्री वाहन से लेकर कमर्शियल वाहनों के सेग्मेंट में भी इलेक्ट्रिक गाडि़यों को पेश किया जा रहा है। अब अमेरिका के एक इलेक्ट्रिक वाहन स्टॉर्ट अप कंपनी Bollinger Motors ने बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक Bollinger B2 को पेश किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजा यह ट्रक आसानी से 2,200 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है।
इस इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक के अलावा कंपनी ने इलेक्ट्रिक SUV को भी पेश किया है, फिलहाल हम यहां इलेक्ट्रिक ट्रक के बारे में बात करेंगे। Bollinger B2 को कंपनी ने दो वैरिंएंट में पेश किया है, इसके एक वैरिएंट में दो दरवाजे वाला केबिन और दूसरे वैरिएंट में 4 दरवाजों वाला केबिन दिया गया है। अलग अलग वैरिएंट में इसका व्हीलबेस और लोडिंग कैपेसिटी अलग अलग है।
Bollinger B2 इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक में कंपनी ने 120 kWh की क्षमता का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, इसके अलावा कंपनी इस ट्रक को नए 180 kWh की बैटरी पैक के साथ भी जल्द ही उपलब्ध कराएगी। इसमें प्रयोग किया गया इलेक्ट्रिक मोटर 614PS की पावर और 906 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा यह ट्रक महज 4.5 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह ट्रक 320 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है।
इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया गया है, इसमें हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग, हाइड्रोलिक एंटी लॉक पावर ब्रेक्स, हाइड्रो न्यूमेटिक एयर सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ दिए जाने वाले DC फास्ट चार्जिंग के साथ यह ट्रक महज 75 मिनट में लेवल 3 तक चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा सामान्य चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 10 घंटे का समय लगता है।