एसयूवी सेगमेंट में हाल के समय में उन एसयूवी की डिमांड में काफी तेजी आई है जो मिड रेंज में प्रीमियम फीचर्स के साथ आती हैं। इस मिड रेंज में आने वाली एसयूवी में रेनो से लेकर किआ और टाटा से लेकर महिंद्रा तक की एसयूवी शामिल हैं।

इस सेगमेंट में मौजूद एसयूवी में हम बात कर रहे हैं महिंद्रा बोलेरो नियो एन 4 के बारे में जो अपनी कंपनी की एक पॉपुलर एसयूवी है जिसे इसकी कीमत और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।

महिंद्रा बोलेरो नियो एन 4 वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9,29,000 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 10,51,726 रुपये हो जाती है। अगर आप इस महिंद्रा बोलेरो नियो को पसंद करते हैं तो यहां जान लें इस एसयूवी को खरीदने का आसान प्लान।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप महिंद्रा बोलेरो नियो एन 4 को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 9,46,726 रुपये का लोन देगा। इस लोन के बाद आपको 1,05,000 रुपये का लोन देगा और उसके बाद आपको हर महीने 20,022 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

महिंद्रा बोलेरो नियो एन 4 वेरिएंट पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 5 वर्ष की अवधि निर्धारित की गई है। इस दौरान दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

(ये भी पढ़ेंगारंटी, वारंटी और फाइनेंस प्लान के साथ काफी कम कीमत पर यहां मिल रही है Maruti S Presso, पढ़ें ऑफर की डिटेल)

फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लें इस एसयूवी के इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

(ये भी पढ़ेंMaruti Vitara Brezza Facelift 2022 जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे नए अपडेट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन)

Mahindra Bolero Neo N 4 Engine and Transmission: महिंद्रा बोलेरो नियो में कंपनी ने 1493 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 100 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Mahindra Bolero Neo N4 mileage : माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये महिंद्रा बोलेरो नियो 17.29 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जिसे ARAI ने प्रमाणित किया है।

Bolero Neo N 4 Features: महिंद्रा बोलेरो नियो के फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।