इन दिनों सर्दियों के मौसम ने सबको ठंड से कांपने पर मजबूर कर रखा है। हालांकि हम बदलती जलवायु के अनुसार खूद को ढ़ाल लेते हैं, लेकिन वाहनों के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं होता। इस मौसम में जैसे हम अपने आप की देखभाल के लिए नए नए तरीके अपनाते हैं वैसे ही हमें अपने वाहनों के लिए अपनाने चाहिए। फिलहाल हम आपको आपकी मोटर बाइक के लिए कुछ ऐसे विंटर केयर टिप्स बताने जा रहे हैं जिसमें आपका खर्चा भी नहीं होगा और वाहन भी सुरक्षित रहेगा।
1.मोटरसाइकिल कवर का उपयोग करें : यदि आपके पास आपकी बाइक को खुले में छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है तो ऐसे में हमेशा बाइक पर कवर का इस्तेमाल करें। हालांकि बाइक को बाहर से आने के कुछ देर बाद ही कवर से ढकें, जिससे बाइक का साइलेंसर भी ठंडा हो जाएगा। और किसी तरह का खतरा भी नहीं होगा।
2.बैटरी की देखभाल : मोटरसाइकिल में सबसे महत्वपूर्ण भागों में से एक उसकी बैटरी होती है। और सर्दियों में कम तापमान का सीधा असर बैटरी पर पड़ता है। हालांकि सील की गई बैटरियों को किसी भी रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती है और अगर यह ठीक से काम नहीं कर रही है,तो इसे चार्ज करना या बदल देना ही सबसे अच्छा विकल्प होता है। वहीं पुरानी एसिड बैटरी का इस्मेताल अगर आपकी बाइक में है तो उसके चारो कोनो पर वैसलीन लगाएं। इससे बैटरी में नमी बनी रहेगी। और बाइक भी स्टार्ट होने में समय नहीं लेगी।
3.एंटी-फ्रीज का करें इस्तेमाल : सर्दियों में रेडिएटर में इस्तेमाल किया जाने वाला पानी जम जाता है, इस चीज से बचने के लिए आप बाजार में मिलने वाले मिक्सड कूलैंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि किसी दिन तापमान के ज्यादा कम हो जाने पर बाइक के रेडिएटर पर पानी जमा हो जाता है, तो आपके पास इंजन को स्टार्ट करने के लिए कोई विकल्प नहीं होगा और ऐसे में एंटी-फ्रीज आपके लिए मददगार साबित होगा।
4.ऑयल को समय समय पर बदलें : सर्दियों के दौरान मोटर में समय समय पर तेल को बदलते रहें। क्योंकि यदि तेल पुराना है तो उसमें ताजे तेल की तुलना में इंजन को सुरक्षित रखने की क्षमता कम होती है। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित कर लें कि आप एक अच्छी गुणवत्ता वाले इंजन तेल का उपयोग करते हैं।
5.चेन में नमी को रखें बरकरार : मोटरसाइकिल की चेन एक ऐसा हिस्सा है, जो सवारी करते समय लगातार चलता रहता है और इसलिए इसे विशेष देखभाल की भी जरूरत होती है। सर्दियों में अपनी चेन पर सप्ताह में एक बार तेल का इस्तेमाल जरुर करें।