सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने 30 मार्च 2022 को राज्यसभा में बताया की देश में न्यू व्हीकल सेफ्टी असेसमेंट प्रोग्राम, Bharat NCAP जाना जाता है जिसका नोटिफिकेशन सरकार जारी कर चुकी है। गड़करी के अनुसार ऑटोमोबाइल कंपनियों को Bharat NCAP के मानकों के अनुसार ही फोर व्हीलर का निर्माण करना होगा जिससे गाड़ियों का एक्सीडेंट होने पर होने वाली मौत के मामलों को सीमित किया जा सके। आपको बता दें राज्यसभा में गड़करी कांग्रेस सांसद केटीएस तुलसी के सवाल का जवाब दे रहे थे। जिसमें उन्होंने पूछा था कि, वाहन दुर्घटना में मौत बढ़ी हैं। 

Bharat NCAP में लागू होंगे ये नियम – भारत नेशन क्रैश असिस्टमेंट प्रोग्राम के तहत अब फोर व्हीलर में 6 एयरबैग अनिवार्य कर दिए गए है। इसके साथ ही फोर व्हीलर में 3.5 सीट बेल्ट और सीट बेल्ट अलर्ट सिस्टम देना होगा। इसके साथ ही अडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी फीचर्स देने होंगे। इसके अलावा Bharat NCAP के अनुसार फोर व्हीलर का बोनट डिजाइन भी करना होगा।

वाहन दुर्घटना में 1.5 लाख लोगों की होती है हर साल मौत – राज्यसभा में बताए गए आंकड़ों के अनुसार देश में हर साल 5 लाख वाहनों की दुर्घटना होती है। जिसमें 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है। इसी वजह से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य किए हैं। वहीं गडकरी ने बताया कि, सड़क सुरक्षा में कार में एयरबैग होना महत्वपूर्ण है। जिसके चलते एंट्री लेवर और टॉप लेवल की कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य किए गए हैं।

एयरबैग से बच सकती थी 30 फीसदी लोगों की जान – राज्यसभा में पेश किए गए आंकड़ो के अनुसार साल 2020 में 25,289 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें से 30 फीसदी लोगों की जान साइड एयरबैग से बचाई जा सकती थी, जबकि सामने से टकराने की स्थिति में 31 फीसदी लोगों की जान बचाई जा सकती थी। इसके साथ ही गडकरी ने कहा “हम लोगों के जीवन की रक्षा करना चाहते हैं और यही कारण है कि हम निर्माण कंपनियों के लिए ‘रेटिंग सिस्टम’ भी शुरू करने जा रहे हैं। इससे वाहन निर्माण क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे और निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा।”

विदेश में चलता है ग्लोबल NCAP – यूरोप और दूसरे एशियाई देशों में ग्लोबल NCAP टेस्ट कारों को ही एंट्री मिलती है। जिसमें कार क्रैश के दौरान एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में कारों को 1 से 5 स्टार तक की रेटिंग दी जाती है। Mahindra XUV 7oo, Tata Nexon और XUV 3oo जैसी कारों को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है।