Best family SUV Tata Nexon Price: कार खरीदते वक्त लोग कीमत और लुक की बात करते हैं। कुछ खरीदार ऐसे भी होते हैं जो कार के सेफ्टी फीचर्स पर ज्यादा फोकस करते हैं। मसलन, कार में कितने एयरबैग्स हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो सेफ्टी के साथ सनरूफ का फीचर चाहते हैं। ऐसे तमाम खरीदारों के लिए Tata Nexon अच्छा विकल्प हो सकता है।

सनरूफ कारों का बढ़ा क्रेज: दरअसल, अब लोगों में सनरूफ कारों को लेकर क्रेज बढ़ा है। हर कोई सफर के दौरान नीले आसमान और प्रकृति का दीदार करना चाहता है। ऐसे शौकीन लोगों को टाटा की Nexon लुभा रही है। अहम बात ये है कि Tata Nexon (पेट्रोल) के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत भी 8 लाख रुपये से कम है।

वहीं, Tata Nexon के टॉप मॉडल की प्राइस 12.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जो खरीदार कार में सेफ्टी फीचर्स पर ध्यान देते हैं, उनके लिए अच्छी बात ये है कि Nexon की सेफ्टी रेटिंग भी बढ़िया है।

रेटिंग देने वाली संस्था Global NCAP ने सेफ्टी में कार को 5 स्टार दिए हैं। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Nexon को 6 हजार रुपये से भी कम की किस्त में भी घर ले जा सकते हैं। Tata Nexon कार में 1199 सीसी का इंजन मिलेगा। माइलेज की बात करें तो Nexon पेट्रोल के बेस वेरिएंट मैनुअल में 17 Km प्रति लीटर है। वेरिएंट के हिसाब से माइलेज में भी बदलाव आता है।

कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ड्यूल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट, ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रंट सीटबेल्ट्स रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और ब्रेक डिस्क वीपिंग मैकेनिज्म जैसी खूबियां मिलेगी। इस कार की डिजाइन काफी आकर्षक है।

यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारी गई है। बता दें कि फरवरी महीने में टाटा मोटर्स की बिक्री 51 फीसदी बढी है। अगर फरवरी 2020 में टाटा मोटर्स की घरेलू और विदेश में बिक्री पर गौर करें तो केवल 40,619 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं, फरवरी 2021 में टाटा मोटर्स के वाहन 61,365 बिके हैं। इस दौरान, कुल 27,225 पैसेंजर वाहन बेचे हैं।