आमतौर पर लोग कार खरीदते वक्त कीमत और लुक पर फोकस करते हैं लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी होता है कि ये फैमिली के लिए बेहतर है या नहीं। इसके साथ ही ये भी जानना जरूरी होता है कि सेफ्टी के लिहाज से कार को कितना बेहतर माना गया है। आज हम आपको हुंडई और टाटा की दो ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जो सेफ्टी के लिहाज से अच्छी मानी गई हैं।
Hyundai i20 Vs Tata Tigor: Hyundai i20 की बात करें तो इसकी कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि आई20 टॉप मॉडल की प्राइस 11.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नई जनरेशन की आई20 चार वेरिएंट मैग्ना, स्पोर्टज़, एस्टा और एस्टा (ओ) में उपलब्ध है। ये 5 सीटर कार है, इसमें 6 लोग भी अडजस्ट कर सकते हैं। कहने का मतलब ये है कि एक परिवार के लिए ये कार बेहतर विकल्प बन सकती है।
सुरक्षा के लिए इस कार में छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। डायमेंशन और क्षमता की बात करें तो लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1775 mm, ऊंचाई 1505 mm, बूट स्पेस (लीटर) 311, व्हील बेस 2580 mm है। आपको बता दें कि नई हुंडई i20 को बीते साल नवंबर में लॉन्च किया गया है। इसके बाद कार की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है।
Tata Tigor की बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये और 7.63 लाख रुपये है। इसकी शुरुआती ईएमआई 4 हजार 111 रुपये है। रेटिंग एजेंसी ग्लोबल NCAP की बात करें तो 4 स्टार है। Tata Tigor का पेट्रोल इंजन 1199 सीसी का है। यह मैनुअल और स्वचालित ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।
वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर Tigor का माइलेज 20.3 kmpl है। Tigor एक 5 सीटर है और इसकी लंबाई 3993 mm, चौड़ाई 1677 mm और 2450 mm का व्हीलबेस है। बूट स्पेस 419 लीटर है और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, व्हील बेस 2450 mm है।
Tigor कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, पावर डोर लॉकिंग और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 35 लीटर है। 2020 टाटा Tigor कुल छह वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सजेड, एक्सएमए, एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए प्लस में उपलब्ध है। टाटा की यह 5-सीटर कार है।