एमजी मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी हेक्टर का सात सीटों का वर्जन पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 13.35 लाख से 18.33 लाख रुपये है। आज हम आपको सबसे सस्ती 7 सीटर कार के बारे में बताएंगे। ये कार 5 से 6 लाख रुपये के रेंज में हैं।

Renault Triber: देश की राजधानी दिल्ली में TRIBER की शुरुआती कीमत 5 लाख 12 हजार रुपये है। वहीं, टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 35 हजार रुपये से ज्यादा है। हाल ही में इसके बेस वेरिएंट की प्राइस पहले से 13,000 रुपए तक बढ़ गई है। Triber 7 सीटर एमयूवी है और इसकी लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1739mm, व्हीलबेस 2636mm है। वहीं, पेट्रोल इंजन 999 सीसी का है। यह मैनुअल-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो 20 किमी प्रति लीटर तक है।

DATSUN GO+ : देश की राजधानी दिल्ली में DATSUN GO+ की प्राइस 4.19 लाख से शुरू है। इस पर आप कैश डिस्काउंट 20 हजार रुपये और एक्सचेंज डिस्काउंट 20 हजार रुपये ले सकते हैं। ये ऑफर 31 जनवरी तक के लिए है। इस 7-सीटर कार में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें ईबीडी के साथ रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, एबीएस, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

MG Hector Plus: हेक्टर का सात सीटों का वर्जन पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 13.35 लाख से 18.33 लाख रुपये है। कंपनी अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। कंपनी का इस साल देश में कुल 50,000 वाहन बेचने का लक्ष्य है।

कंपनी ने अपनी एसयूवी हेक्टर श्रृंखला का 2021 संस्करण भी पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 12.89 लाख से 19.13 लाख रुपये है। कंपनी की इस साल छोटी एसयूवी भी पेश करने की योजना है।