Bentley Bentayga Speed Launched: ब्रिटेन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बेंटले मोटर्स ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार एसयूवी को लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्ष लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस फास्टेस्ट एसयूवी का नाम Bentley Bentayga Speed है। अब तकरफ्तार के मामले में दुनिया की सबसे फास्ट एसयूवी Lamborghini Urus थी, जिसकी स्पीड 305 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। लेकिन नई Bentayga Speed ने लैम्बोर्गिनी की इस कार को भी पछाड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है और इसकी स्पीड 306 किलोमीटर प्रतिघंटा तय की गई है। Bentley Bentayga Speed की कीमत ब्रिटेन में तकरीबन 1.42 करोड़ रुपए है।
बेंटले ने Bentayga Speed में 6.0 लीटर की क्षमता का W12 इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 626 बीएचपी की पॉवर देता है। भले ही इस कार ने स्पीड के मामले में Lamborghini Urus को पछाड़ दिया हो लेकिन पिक अल के लिहाज से ये नई एसयूवी अभी भी लैम्बोर्गिनी से पिछे है। जहां बेंटग्या स्पीड 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने के लिए 3.9 सेकेंड का समय लेती है वहीं लैम्बोर्गिनी यूरूस को ये स्पीड पकड़ने में महज 3.6 सेकेंड का ही समय लगता है।
इस एसयूवी को कंपनी ने अपने घरेलु बाजार में ही तैयार किया है और ये एसयूवी अब दुनिया की सबसे तेज रफ्तार एसयूवी बन चुकी है।
कंपनी ने इस कार में डार्क टींट हेडलाइट्स, बॉडी कलॅर्ड साइड स्कर्ट, टेल गेट स्पॉयलर जैसे फीचर्स को शामिल किया है जो कि इस एसयूवी को बेहद ही शानदार लुक प्रदान करते हैं। इसके अलावा इसमें कंपनी ने 22 इंच का एलॉय व्हील भी दिया है।
नई Bentley Bentayga Speed में कंपनी ने कुल 8 अलग अलग ड्राइविंग मोड दिया है और इसके आॅल व्हील ड्राइव स्पीड सिस्टम को इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशिएल लॉक से लैस किया गया है। इसके फ्रंट सीट को आप 22 अलग अलग पोजिशन में एडजेस्ट कर सकते हैंं इसके अलावा इसमें मसाज फंक्शन को भी शामिल किया गया है। जो कि लांग ड्राइव के दौरान आपके पीठ और थाइज पर मसाज भी करता है।
ताकि आप आरामदेह सफर का आनंद ले सकें।