Royal Enfield vs Benelli: भारतीय बाजार में दशकों से अपने बेहतरीन बाइकों के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं। इस बार इटैलियन वाहन निर्माता कंपनी बेनेली भारतीय बाजार में 380cc और 400cc की इंजन क्षमता के इम्पीरियल सीरीज को लांच करने की योजना बना रही है।
Benelli Imperiale कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली क्लॉसिक रेंज की बाइक है और ये बाइक काफी हद तक रॉयल एनफील्ड के बाइकों जैसी ही है। डिजाइन और लुक के मामले में ये बाइक रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। कंपनी की योजना है कि इस वर्ष के अंत भारतीय बाजार में इम्पीरियल सीरीज की इन दोनों बाइकों को पेश कर दिया जाए।
आपको बता दें कि, हाल ही में बेनेली ने भारतीय बाजार में अपना पहला कदम रखा है। कंपनी ने बीते दिनों 500 सीसी की क्षमता वाले सेग्मेंट में अपनी TRK 502 और TRK 502X को लांच किया था। फिलहाल कंपनी सीकेडी यूनिट के तौर पर अपने बाइकों की असेंबली कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनेली भारत में प्लांट भी लगाने की सोच रही है।
आपको बता दें कि, कंपनी ने Imperiale 400 में 373 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त, 4 स्ट्रोक SOHC इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है जो कि बाइक को बेहतर माइलेज देने में मदद करता है। इसका इंजन 20.4 बीएचपी की पॉवर और 28 एनएम का टॉर्क जेरनेट करता है। वहीं रॉयल एनफील्ड के इंजन की पावर इससे कम है। यदि बेनेली अपने इस बाइक की कीमत को बेहतर रखते हुए भारतीय बाजार में पेश करता है तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि रॉयल एनफील्ड की मुश्किलें बढ़ेंगी।