Benelli Leoncino 500: इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Benelli भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Benelli Leoncino 500 को लांच करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को इसी महीने लांच कर सकती है। लुक, डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में ये बाइक सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड को टक्कर देगी। हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

कंपनी इस बाइक को खास तौर पर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया है। ये एक स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल है। जिसमें कंपनी ने 499.6cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 47.6hp की पावर और 45Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसके इंजन को चारो तरफ टूबलर स्टील फ्रेम से कवर किया गया है।

इसके फ्रंट में कंपनी ने 50mm का अपसाइड डाउन फॉर्क सस्पेंशन प्रयेाग किया है। वहीं पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन 207 किलोग्राम है। ग्लोबल मार्केट में ये बाइक तीन अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें स्टैंडर्ड, ट्रेल और स्पोर्ट शामिल है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी भारतीय बाजार में पहले स्टैंडर्ड वैरिएंट को पेश करेगी।

इस बाइक को कंपनी ने रेट्रो लुक दिया है, राउंड शेप हेडलाइट्स, हैवी एक्जॉस्ट और इंजन कूलेंट कवर के साथ ये बाइक काफी आकर्षक लगती है। हालांकि लांच से पहले इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस बाइक को 5 लाख रुपये तक लांच कर सकती है।