Benelli Leoncino 500 Price & Features: इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Benelli ने भारतीय बाजार में अपनी नई परफॉर्मेंस बाइक Leoncino 500 को आज लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 4.79 लाख रुपये तय की गई है। ये एक स्ट्रीट नेक्ड बाइक है, जिसे कंपनी ने रेट्रो लुक दिया है।

कंपनी ने इस बाइक को TRK502 और TNT300 के बीच लांच किया है। इस बाइक की बुकिंग के लिए कंपनी ने 10,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट तय किया है। इस बाइक के साथ कंपनी 5 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दे रही है। इस बाइक में कंपनी ने रेट्रो लुक राउंड शेप हेडलाइट का प्रयोग किया है।

यदि इंजन की बात करें तो कंपनी ने Leoncino 500 में लिक्विड कूल्ड पैरलल ट्वीन 500cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 8,500 rpm पर 47.5PS की पावर और 5,000rpm पर 45Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में अपसाइड डाउन फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन का प्रयोग किया है।

इसके अलावा इस बाइक के अगले पहिए में कंपनी ने 320mm का ट्वीन डिस्क ब्रेक का प्रयेाग किया है और पिछले हिस्से में 260mm का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल किया है। जो कि तेज रफ्तार में भी चालक को संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है। भारतीय बाजार में ये बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield Interceptor 650 को टक्कर देगी।