प्रीमियम बाइक के लिए प्रसिद्ध कंपनी बेनेली इंडिया ने आज एक नई क्रूजर बाइक को लॉन्च किया है जिसको नाम दिया गया है 502C क्रूजर बाइक।  कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 4.98 लाख रुपये रखी है। इस बाइक की प्री बुकिंग कंपनी ने इस महीने की आठ तारीख को ही शुरु कर दी थी। जिसके लिए बुकिंग का टोकन अमाउंट 10 हजार रुपये रखा गया है।

इसको खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस बाइक की बुकिंग कर सकते हैं। भारत में क्रूजर बाइकों की रेंज काफी छोटी होने के चलते इस बाइक को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

कंपनी के मुताबिक इस बाइक की यूएसपी इसका खास डिजाइन है जो एक क्रूजर बाइक होते हुए भी स्पोर्ट्स बाइक का फील देता है। Benelli 502C क्रूजर बाइक के इंजन और पावर की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 500 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया है।

यह इंजन 47.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 46 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ बेनेली ने 6 स्पीड वाला गियर बॉक्स दिया है। Benelli 502C के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इस क्रूजर बाइक को एक स्पोर्ट्स बाइक की तरह बनाया है। जिसको एकदम यूनिक डिजाइन दिया गया है।

इस बाइक में फुल एलईडी लाइटिंग के साथ डुअल बैरल एग्जॉस्ट का सेटअप दिया है। बाइक में चंकी फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है ताकि खराब सड़कों पर भी बाइक अपना बैलेंस बना कर रख सके। इसके साथ ही बाइक में दी गई है एकदम यूनिक डिजाइन वाली फ्री फ्लोटिंग सीट। कंपनी ने इस बाइक में दो रंगो का विकल्प दिया है जिसमें पहला मैट ब्लैक और दूसरा मैट कॉन्यैक रंग है।

(ये भी पढ़ेंएक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)

सुपर क्रूजर बाइक को खराब सड़कों पर भी बेहतर प्रदर्शन लायक बनाने के लिए इसके फ्रंट में अपसाइड-डाउन फ्रंट फॉर्क्स दिए गए हैं और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट व्हील में डबल डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में सिंगल रोटर दिया गया है।

अब बात करते हैं इस बाइक के वजन, लंबाई और चौड़ाई के बारे में। तो इस बाइक को एक ऑफ रोड क्रूजर बाइक बनाने के लिए इसमें 1,600 एमएम का लंबा व्हीलबेस दिया गया है जो लंबी यात्राओं के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है।

इसके साथ ही इसमें 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है जो पहाड़ और उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी बाइक को नुकसान नहीं पहुंचने देगा। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। जिसके साथ सिंगल चैनल एबीएस भी दिया गया है।