देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड को एक नया प्रतिद्वंदि मिलने वाला है। इटली की वाहन निर्माता कंपनी Benelli भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Imperiale 400 को लांच करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस बाइक को रोड पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है।
डिजाइन और स्टाइल के मामले में ये बाइक काफी हद तक रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक से मिलती जुलती है। इसके अलावा इसका इंजन भी रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक से ज्यादा पावरफुल है। इस बाइक को कंपनी ने पहली बार EICMA मोटर शो में प्रदर्शित किया था। उसी के बाद से ही इस बाइक को भारतीय बाजार में लाए जाने की चर्चाएं शुरू हो गई थीं।
टेस्टिंग के दौरान जो बाइक दिखी है उसमें कंपनी ने गोल हेडलाइट्स का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस बाइक में स्ट्रेट हैंडलबार, क्रोम फीनिश मिरर, पिनट शेप फ्यूल टैंक, स्पोक एलॉय व्हील का प्रयोग किया गया है। कंपनी ने इस बाइक को कम्पलीट रेट्रो लुक दिया है। इसमें कंपनी ने ट्वीन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया है, जिसमें छोटा सा डिजिटल यूनिट भी दिया गया है।
कंपनी ने इस बाइक को डबल क्रैडल फ्रेम में तैयार किया है। इसमें कंपनी ने 373 सीसी की क्षमता का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 19.7 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है।
नई Benelli Imperiale 400 में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ बीएस6 इंजन को शामिल किया है। जो कि नए सेफ्टी मानकों के अनुकूल हैं। इसके अगले हिस्से में कंपनी ने 19 इंच का स्पोक व्हील और पिछले हिस्से में 18 इंच का व्हील प्रयोग किया है। अगले हिस्से में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में डबल शॉक स्प्रिंग सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। डिजाइन और पावर के मामले में ये बाइक सीधे रॉयल एनफील्ड को टक्कर देती है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये के अंदर रखेगी।
