इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Benelli भारतीय बाजार में अपने बाइक रेंज में इजाफा करने की योजना बना रही है। इस बार कंपनी Royal Enfield के प्रतिद्वंदी के तौर पर अपनी परफॉर्मेंस बाइक Imperiale 400 को लांच करने जा रही है। लुक और डिजाइन के मामले में ये बाइक काफी हद तक रॉयल एनफील्ड से मिलती है।
Imperiale 400 में कंपनी ने 373 सीसी की क्षमता का एयरकूल्ड, सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है जो कि 19.7 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक के इंजन को रेट्रो लुक दिया गया है, इसमें कूलिंग फिंस और क्रोम फीनिश का प्रयोग किया गया है। लेकिन सबसे खास बात ये है कि इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को शामिल किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है।
इस बाइक के अगले पहिए में 19 इंच का फ्रंट व्हील और 45 एमएम का टेलेस्कोपिक फॉर्क का प्रयोग किया गया है। वहीं पिछले हिस्से में 18 इंच का व्हील डुअल स्प्रींग सस्पेंशन के साथ इस्तेमाल किया गया है। अगले पहिए में 300 एमएम का डिस्क और पिछले पहिए में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इस बाइक में डुअल चैनल ABS को बतौर स्टैंडर्ड फीचर शामिल किया जाएगा।
आपको बता दें कि, हाल ही में बेनेली ने भारतीय बाजार में अपने बाइक्स की बिक्री की शुरुआत की है। कंपनी ने बीते दिनों 500 सीसी की क्षमता वाले सेग्मेंट में अपनी TRK 502 और TRK 502X को लांच किया था। फिलहाल कंपनी सीकेडी यूनिट के तौर पर अपने बाइकों की असेंबली कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनेली भारत में प्लांट भी लगाने की सोच रही है।
यदि इंजन क्षमता और डिजाइन की बात करें तो बेनेली इम्पीरियल काफी हद तक रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को टक्कर देता नजर आ रहा है। अब सबसे बड़ा सवाल इस बाइक की कीमत को लेकर उठेगा। यदि कंपनी वाकई में इसे रॉयल एनफील्ड के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखती है तो कीमत पर भी कंपनी को विशेष ख्याल रखना होगा। भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड के एंट्री लेवल बाइक की शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये है।