Benelli Imperiale 400 Bookings: इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Benelli ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Imperiale 400 को लांच किया था। इस रेट्रो लुक वाली क्रूजर बाइक ने बाजार में आते ही धूम मचा दी है और प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield को कड़ी टक्कर दे रही है। कंपनी ने अपनी इस बाइक के लिए 4,000 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है जो कि कंपनी के लिए अब तक की रिकॉर्ड सबसे ज्यादा बुकिंग है।
कंपनी ने Benelli Imperiale 400 को बीते अक्टूबर 2019 में लांच किया था। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी भी शुरु कर दी है। त्योहारी सीजन में लांच होने का फायदा इस बाइक ने खूब उठाया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत कंपनी ने महज 1.69 लाख रुपये तय की है।
इस क्रूजर बाइक में कंपनी ने 374cc की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 21 BHP की पावर और 29 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें भी 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। पावर आउटपुट के मामले में इस बाइक का इंजन Royal Enfield की मशहूर बाइक क्लॉसिक 350 के मुकाबले कहीं ज्यादा पावरफुल है। क्लॉसिक 350 का इंजन अधिकतम 19 BHP की पावर जेनरेट करता है।
ये बाइक तीन अलग अलग रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेड, ब्लैक और सिल्वर कलर शामिल है। इसमें रेड और ब्लैक मॉडल की कीमत सिल्वर की तुलना में 10,000 रुपये ज्यादा है। आप इस बाइक को महज 4,000 रुपये जमा कर के बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप पर विजिट कर सकते हैं।

