हर कोई अपने वाहन से बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज चाहता है। इसके लिए मेंटेनेंस के साथ साथ वाहन के टायर में उचित हवा का होना भी बेहद जरूरी होता है। आपने नाइट्रोजन हवा का नाम तो सुना ही होगा। आज के समय में ज्यादातर पेट्रोल पंप पर आपको नाइट्रोजन हवा मिल जाएगी। हालांकि सामान्य हवा के मुकाबले नाइट्रोजन हवा टायर में भरवाना महंगा होता है। लेकिन ये वाहन के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बेहद ही सही साबित होती है। तो आइये जानते हैं नाइट्रोजन हवा के क्या क्या फायदे होते हैं —
1. नाइट्रोजन रासायनिक रूप से एक गैर-ज्वलनशील, गैर विषैले अक्रिय गैस है। ये किसी भी तापमान पर किसी अन्य गैस के साथ फ्यूज नहीं होती है। जिसके चलते टायर में न्यूनतम नमी रखने में मदद करती है।
2. नाइट्रोजन गैस टायर में आद्रता यानी की नमी को कम करती है। जिससे ये टायर से जुड़े हुए धातु के बने रिम को भी कम से कम नुकसान पहुंचाती है। वहीं सामान्य हवा मेंं ऑक्सीजन की मात्रा ज्यादा होने के कारण उसमें नमी ज्यादा होती है, जो कि रिम को नुकसान पहुंचाता है।
3. ये गैस सामान्य हवा के मुकाबले ज्यादा ठंडा रहती है। इसके चलते ये किसी भी तरह के वेदर कंडीशन में आसानी से ड्राइव करने की सुविधा प्रदान करती है।
4. नाइट्रोजन गैस टायर के भीतर के तापमान को एक समान बनाए रखती है। जिससे इसके रिवास होने का खतरा भी कम होता है। टायर में हवा का दबाव एक समान बने रहने के चलते माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर होता है।
5. यदि आप टायर में सामान्य हवा भरवाते हैं तो लंबे समय तक ड्राइव करने के दौरान उच्च तापमान के कारण टायरों के फटने का डर होता है। लेकिन नाइट्रोजन हवा से टायर फटने की संभावना 90% कम हो जाती है। विशेषकर हाइवे पर ये जीवनरक्षक साबित होती है।
6. सामान्य हवा भरवाने के लिए आपको बहुत ही मामूली पैसे खर्च करने होते हैं। यहां तक कि पेट्रोल पंप पर ये मुफ्त में भरी जाती है। लेकिन नाइट्रोजन हवा भरवाने के लिए आपको 20 से 25 रुपये तक खर्च करने होते हैं। लेकिन ये हवा आपके वाहन के टायर के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है।
7. सामान्य हवा की तुलना में नाइट्रोजन हवा टायर्स में लम्बे समय तक रहती है और बार-बार हवा डलवाने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा इससे वाहन के टायर की लाइफ भी ज्यादा होती है।
8. बेहरत परफॉर्मेंस के चलते ही फॉर्मूला वन रेस में प्रयोग की जाने वाली सुपरफास्ट कारों में भी नाइट्रोजन गैस का ही प्रयोग किया जाता है। यदि आप भी अपने वाहन से बेहतर परफॉर्मेंस चाहते हैं तो एक बार नाइट्रोजन एयर का प्रयोग करें।