Bareilly’s Muhammad Saeed Bike: यह सच है कि हुनर की कोई सरहद नहीं होती है, जुनून और जज्बे से सबकुछ संभव है। कुछ ऐसा ही मामला इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में भी देखने को मिला है। जहां बाइक्स के शौकीन एक बुजुर्ग ने डीजल बाइक को ऐसा मॉडिफाई किया है कि वो अपने आप स्टैंड पर पार्क हो जाती है और आवाज से स्टार्ट होती है। इतना ही नहीं ये बाइक कहने पर आपको संगीत का भी भरपूर मजा देती है। आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में —
हालांकि ये वीडियो कहां का है इसके जगह के बारे कोई पुष्टी नहीं की गई है। लेकिन इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के अनुसार बताया जा रहा है कि, ये वीडियो बरेली के रहने वाले मोहम्मद सईद का है। ये वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि 2 कुंतल से ज्यादा वजन की ये बाइक खुद ब खुद स्टैंड पर खड़ी हो जा रही है। इतना ही नहीं सईद इस बाइक को वॉयल कमांड देते हैं कि ‘टॉर्जन स्टार्ट हो जा’, जिसके बाद ये बाइक अपने आप स्टार्ट भी हो जाती है।
वीडियो में बताया गया है कि ये एक डीजल बाइक और इसे बंद करने के लिए चोक बटन का इस्तेमाल करना होता है। बाइक के फ्रंट में दोनों तरफ बड़े आकार के स्पीकर लगाए गए हैं जो कि वॉयल कमांड देने पर खुद ही संगीत बजाना शुरु कर देते हैं। इसके अलावा ये स्पीकर किसी ATM मशीन की तरह काम करते हैं। जब सईद अपनी आवाज में पैसे देने को कहते हैं ये ये स्पीकर किसी ATM मशीन की तरह पैसे भी बाहर निकालते हैं।
बता दें कि, ये Royal Enfield की पुरानी डीजल बाइक ‘सूरज’ है। नब्बे के दशक में इस बाइक को लांच किया गया था। इस बाइक में कंपनी ने 325cc की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। ये बाइक अपने खास माइलेज के लिए मशहूर थी। जानकारी के अनुसार ये बाइक उस दौर में 80 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती थी।
इस वीडियो में सईद बताते हैं कि उन्होनें खुद इस बाइक को मॉडिफाई किया है। हालांकि इस वीडियो में इस बारे में भी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि इस बाइक को तैयार करने में किस तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन देखने में ये बाइक काफी दिलचस्प लग रही है।
वीडियो साभार: हनी सक्सेना