Bajaj Urbanite Electric Scooter: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto एक बार फिर से अपने पुराने दौर की शुरुआत करने जा रही है। कंपनी एक बार फिर से देश की सड़क पर स्कूटर सेग्मेंट के साथ वापसी करने जा रही है। इस बार कंपनी अपने Urbanite ब्रांड के तहत नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करेगी। हाल ही में इस स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। तो आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में —
कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली ये पहली ऑटोमेटिक स्कूटर होगी। हालांकि टेस्टिंग के दौरान जो मॉडल स्पॉट किया गया है वो कैमोफ्लेज था, यानी की पूरी तरह से कवर किया गया था। इसलिए इसकी पूरी साफ तस्वीर सामने नहीं आ सकी है। लेकिन फौरी तौर पर इसके डिजाइन और आउट लाइन का अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है।
ये नई इलेक्ट्रिक स्कूटर रेट्रो डिजाइन पर आधारित है। कंपनी ने इसमें क्लॉसिकल लुक वाले राउंड शेप हेडलाइट का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें LED डे टाइम रनिंग हेडलाइट्स का भी प्रयोग किया गया है। इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा सिंगल साइड ट्रेलिंग आर्म यूनिट भी देखने को मिला है जो कि आपको वेस्पा में मिलता है। हालांकि ये उससे थोड़ा अलग है।
नई Bajaj Urbanite में कंपनी ने मल्टी स्पोक एलॉय व्हील दिया गया है और फ्रंट में चौड़ा एप्रॉन है जो काफी हद तक Bajaj Chetak की याद दिलाता है। इसमें दिया गया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन इसे और भी बेहतर बनाता है। इस टेस्टिंग मॉडल को देखकर ये कहा जा सकता है कि ये स्कूटर अब पूरी तरह से तैयार है और बाजार में उतारने से पहले इसे फाइनल टेस्टिंग के लिए सड़क पर उतारा गया है।
कुछ महीनो पहले कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में कहा था कि, ये नया ब्रांड ‘Urbanite’ भारतीय स्कूटर बाजार में Tesla जैसा होगा। इससे ये साफ है कि ये प्रीमियम स्कूटर होगा। भले ही इस स्कूटर में कंपनी ने अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक का प्रयोग किया है लेकिन इसे रेट्रो लुक दिया गया है जैसा कि आपको Bajaj Chetak में देखने को मिला था। इस स्कूटर को कंपनी फेस्टिव सीजन में लांच कर सकती है।
कुछ दिनों पहले बजाज के ऐसे ही एक स्कूटर को स्पॉट किया गया था जिसमें एग्जॉस्ट यानी साइलेंसर भी देखने को मिला था। जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी इसके पेट्रोल वर्जन पर भी काम कर रही है। यदि इलेक्ट्रिक वर्जन की बात करें तो इस समय बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करते हैं। चूकिं ये एक प्रीमियम स्कूटर होगी तो जानकारों का मानना है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 80 से 100 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान कर सकती है।