Bajaj Auto Sales in August 2019: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto की कुल बिक्री में अगस्त महीने में गिरावट देखी गई। कंपनी की बिक्री 11 प्रतिशत गिरकर 3,90,026 वाहन रह गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक साल पहले इसी अवधि में उसने 4,37,092 वाहनों की बिक्री की थी।

बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री अगस्त महीने में 19 प्रतिशत गिरकर 2,08,109 इकाइयों पर रही। अगस्त 2018 में उसने 2,55,631 वाहन बेचे थे। कुल मोटरसाइकिल बिक्री अगस्त में 10 प्रतिशत गिरकर 3,25,300 वाहन रह गई। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 3,62,923 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी।

इस दौरान कुल वाणिज्यिक वाहन की बिक्री 13 प्रतिशत गिरकर 64,726 वाहन रह गई। एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 74,169 था। अगस्त 2019 में निर्यात मामूली बढ़कर 1,81,917 इकाइयों पर रहा। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 1,81,461 वाहनों का निर्यात किया था।

वहीं सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कुल बिक्री अगस्त महीने में 2.2 प्रतिशत तक बढ़ गई है। कंपनी ने बीते अगस्त महीने में कुल 71,631 वाहनों की बिक्री की है। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 70,067 वाहन बेचे थें।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री 62,752 वाहन रही जो अगस्त 2018 में 62,446 वाहन थी। कंपनी के उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने कहा, ‘‘वाहन क्षेत्र में कमजोर ग्राहकी रूझान देखा जा रहा है। इतने चुनौतीपूर्ण समय में भी कंपनी ने अपना लोहा मनवाया है।’’

इनपुट: भाषा