Used Bikes in Cheapest price: भारत की लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक के रूप में Pulsar लोगों की पहली पसंद होती है, वहीं क्रूजर सेग्मेंट में Avenger को लेाग जमकर खरीदते हैं। अगर आप एक बेहतर स्पोर्ट बाइक की तलाश में हैं, और अपने टाइट बजट के चलते खरीदने से कतराते हैं तो हम आपके लिए ऐसी कुछ बाइक्स लेकर आए हैं। जिन्हें आप महज 7,000 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। यूज्ड मोटरसाइकिल के लिए प्रसिद्व ड्रूम वेबसाइट पर ये बाइक बेहद ही कम कीमत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध हैं। तो आइये बताते हैं इन बाइक्स की कीमत, मॉडल की पूरी डिटेल:

Bajaj Pulsar 150: बजाज पल्सर भारत में युवाओं के बीच काफी प्रसिद्व है, यहां ब्रिकी के लिए मौजूद बाइक में कंपनी ने 150cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2003 का मॉडल है और अब तक इसने 37,262  किलोमीटर चलाया जा चुका है। इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है, और यह दिल्ली में सेल के लिए महज 7,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

Hero CBZ: हीरो मोटो कॉर्प की मशहूर बाइक CBZ Xtreme इस वेबसाइट पर ब्रिकी के लिए महज 10,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। यहां ब्रिकी के लिए मौजूद बाइक में कंपनी ने 150cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जानकारी के अनुसार ये बाइक 2008 मॉडल की है और इसने 72,250 किलोमीटर का सफर तय कर लिया किया है। इसे भी पहले मालिक द्वारा गुरुग्राम में बेचा जा रहा है।

Bajaj Avenger: बजाज की लोकप्रिय क्रूजर बाइक Avenger इस वेबसाइट पर महज 10,000 रुपये की कीमत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है, इस बाइक में कंपनी ने 180cc की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2006 मॉडल की है और अब तक इसने 70,000 किलोमीटर का सफर तय कर लिया है। इसे भी इसके पहले मालिक द्वारा दिल्ली एनसीआर में बेचा जा रहा है।

नोट: बता दें, इन बाइक्स के ​अलावा भी Droom वेबसाइट पर अन्य बाइक ब्रिकी के लिए उपलब्ध हैं, इसके साथ ही पुराने वाहन खरीदते समय उनकी कंडीशन और दस्तावेजों की जांच करना बेहद ही जरूरी होता है।