Bajaj Pulsar Upcoming Model: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto अपनी लोकप्रिय बाइक Pulsar RS 200 को नई तकनीक और फीचर्स के साथ बाजार में उतारने जा रही है। अब ये बाइक नए डुअल चैनल ABS के साथ आ रही है। लेकिन लांच से पहले ही इस बाइक की कीमत का खुलासा हो गया है।

बता दें कि, इस समय बाजार में Pulsar RS 200 केवल सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ उपलब्ध है। बाइकवाले में छपी रिपोर्ट के अनुसार नई डुअल चैनल (ABS) मॉडल की कीमत 1.43 लाख रुपये होगी। जो कि मौजूदा मॉडल से महज 1,000 रुपये ज्यादा है। मौजूदा मॉडल की कीमत 1.42 लाख रुपये है।

चूकिं इन दोनों वैरिएंट की कीमत में बहुत ही कम अंतर है इसलिए उम्मीद है कि ग्राहक डुअल चैनल (ABS) वाले मॉडल को ज्यादा पसंद करेंगे। ऐसी भी खबर है कि कंपनी सिंगल चैनल मॉडल को डिस्कंटीन्यू भी कर सकती है। बहरहाल, Pulsar RS 200 अपने सेग्मेंट की इकलौती बाइक है जो कि सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध है।

Pulsar RS200 में ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने 199cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन प्रयोग किया है जो कि 25bhp की पावर और 19.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को भी शामिल किया गया है। इस बाइक को KTM 200 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

जानकारों का मानना है कि Pulsar RS200 के नए डुअल चैनल ABS वैरिएंट को जल्द से जल्द लांच करेगी। क्योंकि इस बाइक को नए बीएस6 मानक वाले इंजन के साथ अपडेट करने के बारे में अभी कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। यदि ऐसा होता है तो कंपनी इस बाइक को 1 अप्रैल 2020 से पहले ही बाजार में उतारेगी। फिलहाल इस बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर घोषणा होना बाकी है।