Bajaj Bikes Offers on Easy Down Payment: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार इस समय मंदी के दौर से गुजर रहा है। वाहन निर्माता बिक्री को लेकर खासे परेशान है। शायद यही कारण है कि देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी अपने Bajaj Pulsar, Platina और CT100 जैसी बाइक्स को महज 999 रुपये के डाउन पेमेंट पर ऑफर कर रही है।

बता दें कि, कंपनी की ये स्कीम महज 31 अगस्त तक ही लागू है। इस स्कीम के तहत Bajaj CT 100 के लिए आपको 999 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देना होगा। इसके अलावा Bajaj Platina के लिए 1,199 रुपये और Bajaj Pulsar के लिए महज 4,999 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देने होंगे। इसके बाद बाकी के पैसे आपको हर महीने किश्त के तौर पर देने होंगे।

इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आप अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपनी बुकिंग कर सकते हैं। बता दें कि, Bajaj Pulsar 150 में कंपनी ने 149.5 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 14 PS की पावर और 13.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 71,584 रुपये से लेकर 89,222 रुपये तक है।

[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

वहीं Bajaj Platina में कंपनी ने 115 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये बाइक 104 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत 50,662 रुपये है। Bajaj CT 100 में कंपनी ने 102 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 7.7 PS की पावर और 8.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 32,640 रुपये से लेकर 39,872 रुपये तक है।