तेज रफ्तार और स्टाइल से भरपूर स्पोर्ट्स बाइक की भारत में काफी डिमांड रहती है। वैसे तो मार्केट में इन बाइक की एक लंबी रेंज मौजूद है। लेकिन जब बात मिड रेंज स्पोर्ट्स बाइक की आती है तो हमारे सामने प्रमुख तौर पर दो नाम आते हैं जिसमे बजाज और टीवीएस शामिल हैं।
अगर आप भी एक मिड रेंज की स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इन कंपनियों की उन दो चुनिंदा बाइकों के बारे में जो अपनी रफ्तार और स्टाइल से अपना एक बड़ा मार्केट बना चुकी हैं।
इसमें हमने चुना है बजाज की पल्सर एनएस 200 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V बाइक। जिसमें हम आपको इन दोनों की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Bajaj Pulsar NS200: बजाज पल्सर एनएस 200 कंपनी की एक तेज रफ्तार बाइक है जिसको इसके एग्रेसिव लुक के लिए भी पसंद किया जाता है। जिसके चलते ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों में शामिल है।
इस बाइक में कंपनी ने दिया है 199.5 सीसी का इंजन, यह इंजन 24.5 पीएस की पावर और 18.5 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए इसमें डबल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जिसके साथ सिंगल चैनल वाला एबीएस सिस्टम भी दिया गया है। (ये भी पढ़ें– एक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 40.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपये है।
TVS Apache RTR 200: टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 बाइक कंपनी की अपाचे सीरीज की सफल बाइकों में से एक है। ये इस सेगमेंट में ये बाइक सबसे शानदार हैंडलिंग के लिए जानी जाती है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।
टीवीएस ने इस बाइक में 197.75 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 20.82 पीएस की पावर और 17.25 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्पोर्ट्स बाइक को मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम देते हुए फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गय़ा है। जिसके साथ सिंगल चैनल एबीएस भी लगाया गया है।
इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 40 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.33 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में 1.38 लाख रुपये हो जाती है।