Hero Xtreme 200S vs Bajaj Pulsar NS200 Comparison : देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने घरेलु बाजार में अपनी नई फुली फेयर्ड बाइक Hero Xtreme 200S को लांच किया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरुआती कीमत 98,500 रुपये तय की गई है। हीरो की ये नई बाइक सेग्मेंट में पहले से मौजूद Bajaj Pulsar NS200 की निकटतम प्रतिद्वंदी है। पल्सर 200एनएस के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत भारतीय बाजार 1.11 लाख रुपये है। तो आइये जानते हैं कि दोनों में से कौन सी बाइक आपके लिए ज्यादा बेतहर है।
इंजन: Hero Xtreme 200S में कंपनी ने 199.6 सीसी की क्षमता का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 18.4 PS की पावर और 17.1 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। वहीं Bajaj Pulsar NS200 में कंपनी ने 199.5 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त SOHC इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 23.5 PS की पावर और 18.3 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। यानी पॉवर के मामले में बजाज पल्सर ज्यादा दमदार है।
फीचर्स और माइलेज: Hero Xtreme में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। इसमें कंपनी ने सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों दिया गया है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस बाइक को और भी बेहतर बनाता है। ये बाइक तकरीबन 36.90 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। वहीं Bajaj Pulsar NS200 में कंपनी ने हाल ही में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया है लेकिन इसमें केवल सेल्फ स्टार्ट ही दिया है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और एनालॉग टेकोमीटर दिया गया है। ये बाइक तकरीबन 37 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।
आकार: Hero Xtreme की लंबाई 2062 mm, चौड़ाई 778 mm और उंचाई 1106 mm है। वहीं कंपनी ने इसमें 1337 mm का व्हीलबेस दिया है। इस बाइक में 12.5 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका कुल वजन 149 किलोग्राम है। वहीं पल्सर 200 एनएस की लंबाई 2017 mm, चौड़ाई 804 mm और उंचाई 1075 mm है। इसके अलावा इसमें 1363 mm का व्हीलबेस दिया गया है। इस बाइक का फ्यूल टैंक 12 लीटर का है और वजन 152 किलोग्राम है।
डिजाइन: हीरो एक्सट्रीम को कंपनी ने बेहद ही शॉर्प और मसक्यूलर लुक दिया है और ये बाइक देखने में काफी स्पोर्टी लगती है। वहीं पल्सर में कंपनी ने अपने पारंपरिक डिजाइन का प्रयोग किया है जो कि पल्सर सीरीज में काफी मशहूर है। एक्सट्रीम तीन रंगों के साथ उपलब्ध है जिसमें रेड, ब्लैक और ब्राउन कलर शामिल हैं।