Bajaj Auto ने भारत में एक बार फिर से अपनी लोकप्रिय बाइक Pulsar NS200 मोटरसाइकिल की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। बता दें, इस बाइक को अप्रैल में 1,25,030 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं अब इस बाइक की कीमत 1,29,530 लाख रुपये हो गई है। हालांकि अभी सिर्फ 999 रुपये कीमत बढ़ाई गई है। जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले मई में भी कंपनी ने Pulsar NS200 की कीमत 3,501 रुपये बढ़ा दी थी।

बजाज की इस बाइक में 199.5 cc का 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि अधिकतम 24.2 PS की पावर और 18.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके बीएस4 अवतार में यह इंजन 23.2 पीएस की पावर और 18.3 एनएम का टॉर्क देता था। इस इंजन के साथ कंपनी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प प्रदान करती है।

बता दें, पल्सर RS200 में कंपनी ने मार्च में बीएस6 अपडेट के अलावा एक डुअल-चैनल एबीएस भी शामिल किया था। हालांकि NS200 में अभी भी सिंगल चैनल एबीएस ही दिया गया है। यह बाइक फिलहाल ग्रेफाइट ब्लैक, मिराज व्हाइट, फेरी येलो और वाइल्ड रेड में मार्केट में उपलब्ध है। इसकी फीचर सूची में एलईडी पोजिशन लैंप और टेल लैंप, सेमी-डिजिटल डिस्प्ले, क्लिप-ऑन हैंडलबार, स्प्लिट सीट और डिस्क ब्रेक शामिल हैं। वहीं भारत में इसका मुकाबला TVS Apache RTR 2004V और Hero Xtreme200R से होता है।

वहीं बजाज ऑटो ने हाल ही में Platina 100ES डिस्क ब्रेक की कीमत का खुलासा किया है, जिसकी कीमत 59,373 रुपये रखी गई है। यह वैरिएंट प्लेटिना 100 ES के अलॉय और 100 KS अलॉय (किक स्टार्ट) जैसे अन्य वेरिएंट से काफी महंगा है, जिनकी कीमत क्रमशः 55,546 रुपये और 49,261 रुपये तय की गई है।