BS6 Bajaj Pulsar NS160: बजाज ऑटो ने हाल ही में अपने व्हीकल लाइनअप के कई मॉडल को बीएस6 कंम्पलाइंट कर भारत में लॉन्च किया है। वहीं अब कंपनी की BS6 Pulsar NS160 का भारत में जल्द बीएस6 वैरिएंट लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक बीएस 6 पल्सर NS160 के पावर फिगर को लेकर खुलाया हो गया है, यहां दिलचस्प बात यह है कि यह पावर आउटगोइंग बाइक की पावर से अधिक है।

हालांकि बीएस6 NS160 में वर्तमान 160.3cc का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। जिसमें कार्बोरेटर सिस्टम के बजाय फ्यूल इंजेक्शन का विकल्प दिया जाएगा। वर्तमान में यह इंजन 15.5hp की पावर प्रदान करता है, जिससे बढ़ाकर 17hp तक कर दिया जाएगा। फिलहाल टॉर्क के आंकड़ो का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि टॉर्क भी पहले के मुकाबले ज्यादा दिया जाएगा।

BS6 Pulsar NS160 में मिलने वाली 17hp की पीक पावर नई बाइक को अपने सेगमेंट की सबसे शक्तिशाली बाइक बनाएगी। वहीं इस बाइक के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो RTR 160 4V में 16hp की पावर,Suzuki Gixxer और Yamaha FZ क्रमशः 13.6hp और 12.4hp की पावर मिलती है। जो प्लसर के सामने काफी कम है। देश भर के डीलरशिप पर अपडेटेड बाइक की तस्वीरें ऑनलाइन दिख रही हैं,जिसके लुक से ऐसा लगता है कि नए मॉडल में कोई खास कॉस्मेटिक अपडेट नहीं मिला है। फिलहाल इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन बजाज के अन्य मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी को देखते हुए, पल्सर NS160 की कीमत 1 लाख रुपये से थोड़ी अधिक होगी।

Bajaj Auto जल्द ही घरेलू बाजार में अपने Pulsar रेंज की सबसे सस्ती बाइक Pulsar 125 Neon को अपडेट करते हुए नए BS6 इंजन के साथ लांच करेगी। लेकिन इस बाइक के बाजार में आने से पहले ही इसकी कीमत के खुलासे के दावे किए जा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई BS6 पल्सर 125 की कीमत में तकरीबन 6,500 रुपये तक का इजाफा देखने को मिल सकता है। Bajaj Pulsar 125 कंपनी के पल्सर रेंज की सबसे सस्ती बाइक है और कंपनी ने इसे बीते साल बाजार में लांच किया था। कंपनी इस बाइक में इंजन अपडेट के अलावा अन्य भी बदलाव कर सकती है, लेकिन इस बार में कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं है।