Sports Bike Segment टू व्हीलर सेक्टर का एक पॉपुलर और बड़ी रेंज वाला सेगमेंट है जिसमें 125 सीसी से लेकर 1000 सीसी तक की स्पोर्ट्स बाइक मौजूद हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं 125 सीसी इंजन वाली उन दो पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक के बारे में जो अपने स्टाइल और स्पीड को लेकर पसंद की जाती हैं।
Sports Bike Compare Report में आज हमारे पास है बजाज पल्सर एनएस 125 (Bajaj Pulsar NS 125) और टीवीएस राइडर (TVS Raider) जिसमें आप जानेंगे इन दोनों बाइकों के इंजन से लेकर माइलेज और कीमत तक पूरी डिटेल ताकि आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से सही विकल्प चुन सकें।
Bajaj Pulsar NS 125 Vs TVS Raider Price
बजाज पल्सर एनएस 125 की एक्स शोरूम कीमत 1.04 लाख रुपये है जो ऑन रोड होने पर 1,22,308 रुपये हो जाती है और टीवीएस राइडर की कीमत 85,973 रुपये से शुरू हो कर 99,990 रुपये तक जाती है।
Bajaj Pulsar NS 125 Vs TVS Raider Engine
बजाज पल्सर एनएस 125 में सिंगल सिलेंडर वाला 124.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 11.99 की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।
टीवीएस राइडर में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124.8 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 11.38 पीएस की पावर और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
Bajaj Pulsar NS 125 Vs TVS Raider Mileage
बजाज ऑटो दावा करती है पल्सर एनएस 125 64.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जबकि टीवीएस मोटर्स का दावा है कि राइडर 125 बाइक 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इन दोनों बाइकों की माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Bajaj Pulsar NS 125 Vs TVS Raider Braking System
बजाज पल्सर एनएस 125 के फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है और टीवीएस राइडर में भी फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है।
Jansatta Expert Opinion
कीमत, माइलेज, और ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में बजाज पल्सर एनएस 125 (Bajaj Pulsar NS 125) और टीवीएस राइडर (TVS Raider) दोनों लगभग एक समान हैं लेकिन स्टाइल की बात करें तो बजाज पल्सर एनएस 125 का डिजाइन टीवीएस राइडर से ज्यादा एग्रेसिव और आकर्षक है जो आपके लिए स्पीड और स्टाइल का एक बेहतर विकल्प बन सकती है।