Used Cheap Bikes : अगर आप एक शानदार बाइक की तलाश कर रहे हैं, और अपने टाइट बजट के चलते खरीद नहीं पा रहें हैं। तो हम आपके लिए कुछ ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं, जो माइलेज में अव्वल होने के साथ बेहद ही सस्ती हैं। ड्रूम वेबसाइट पर ये बाइक्स महज 12,000 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध हैं। इसके अलावा अन्य भी कई बाइक्स बेहद ही कम कीमत में आप खरीद सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन बाइक्स के बारे में —

Hero CBZ Xtreme 150cc: हीरो मोटो कॉर्प की मशहूर बाइक CBZ अपने खास लुक के लिए जानी जाती है। यह बाइक इस वेबसाइ​ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार ये बाइक 2012 मॉडल की है और यह 14,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसे भी पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है, जिसकी कीमत महज 12,000 रुपये तय की गई है।

TVS Apache RTR 160cc : अपाचे आरटीआर बाइक को अगर आप खरीदना चाहते हैं, तो यह बाइक महज 22,163 रुपये की कीमत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। जिसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। जानकारी के अनुसार ये बाइक 2012 मॉडल की है और यह 18,000 किलोमीटर तक चल चुकी है।

[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Hero Passion Pro 100cc : हीरो की पैशन प्रो माइलेज के मामले में अव्वल बाइक है, अगर आप इसके मालिक बनना चाहते हैं, तो बता दें, यह बाइक वेबसाइट पर ब्रिकी के लिए मह 22,000 रुपये में उपलब्ध है। जिसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ये बाइक 2012 मॉडल की है और यह 30,000 किलोमीटर तक चल चुकी है।

Hero Splendor Pro 100cc:  यह बाइक इस वेबसाइट पर ब्रिकी के लिए 33,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है, इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और यह करीब 15,779 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। बता दें, यह बाइक 2015 का मॉडल है।

Bajaj Pulsar 150: बजाज पल्सर आज भी युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2015 मॉडल की है और अब तक इसने 54,649 किलोमीटर का सफर किया है। इसे भी इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है, और इसकी कीमत महज 31,520 रुपये तय की गई है।

नोट: यहां पर बाइक्स के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हैं। पुराने वाहन खरीदते समय उनकी कंडीशन और विशेषकर दस्तावेजों की जांच करना बेहद ही जरूरी होता है। इसलिए बाइक्स को खरीदने से पहले पूरी तस्दीक अवश्य करें।