Bajaj Pulsar Volcanic Red: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक Pulsar 220F को नए ‘Volcanic Red’ कलर में पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत महज 1.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।
कंपनी ने इस बाइक को बेस मैटे रेड कमर और डिकेल्स पर ब्लैक और ऑरेंज कलर से सजाया है। देखने में ये बाइक काफी अलग लग रही है और कंपनी को उम्मीद है कि इसका नया अंदाज युवाओं को पसंद आएगा। इसके अगले और पिछले पहिए पर कंपनी ने ऑरेंज स्ट्रीप भी दिया है। इस बाइक को नया रंग देने के अलावा कंपनी ने इसके मैकेनिज्म इत्यादि में कोई बदलाव नहीं किया है।
वेल्कोनिक रेड के अलावा ये बाइक दो अन्य पेंट स्कीम में भी उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक/ब्लू और ब्लैक/रेड शामिल है। Bajaj Pulsar 220F में कंपनी ने पहले के तरह 220cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त ऑयल कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 21bhp की पावर और 19Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया है।
इसके फ्रंट में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन का प्रयोग किया है। इसके दोनों पहियों में कंपनी ने सिंगल डिस्क एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया है। एबीएस को कंपनी ने बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है जो कि हर वैरिएंट में उपलब्ध है।
कंपनी जल्द ही अपने पल्सर रेंज को नए बीएस6 इंजन के साथ अपडेट करने वाली है। ऐसी खबरें हैं कि कंपनी सबसे पहले Pulsar 150 में नए बीएस6 इंजन का प्रयोग करेगी। इसके बाद रेंज के अन्य बाइक्स को भी अपडेट किया जाएगा। हाल ही में ऐसी भी खबरे आई हैं कि कंपनी नए सस्ते Pulsar 125 पर भी काम कर रही है, जिसे जल्द ही पेश किया जाएगा।