स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट टू व्हीलर सेक्टर का वो सेगमेंट है जिसे माइलेज वाली बजट बाइकों के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है इस सेगमेंट बजाज, टीवीएस, हीरो, होंडा और सुजुकी जैसी कंपनियों की एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक तक मौजूद हैं।

अगर आप भी कम बजट में एक दमदार स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं देश की दो पॉपुलर बाइकों की पूरी डिटेल।

इस कंपेयर में आज हमारे पास है बजाज पल्सर 180 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 बाइक जिसमें आप जान सकेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल।

Bajaj Pulsar 180: बजाज पल्सर 180 अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों की लिस्ट में आती है जिसे इसकी तेज रफ्तार और स्पोर्टी डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है कंपनी ने इसे सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया है।

इस बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 178.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।

यह इंजन 17.02 पीएस की पावर और 14.52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बजाज पल्सर 180 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

बजाज पल्सर 180 की शुरुआती कीमत 1.16 लाख रुपये है जो आरटी फीस, इंश्योरेंस और दूसरे खर्च मिलाने के बाद ओन रोड होने पर बढ़ जाती है।

(ये भी पढ़ें- देश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
https://www.jansatta.com/business/car-bike/top-3-cheapest-cruiser-bikes-in-india-bajaj-avenger-street-160-suzuki-intruder-royal-enfield-bullet-350-read-details/1896110/

TVS Apache RTR 180: टीवीएस अपाचे आरटीआर अपनी कंपन की बेस्ट सेलिंग स्पोर्ट्स बाइक की लिस्ट में आती है जिसे इसके स्पोर्टी डिजाइन और आसान हैंडलिंग के लिए पसंद किया जाता है कंपनी ने इसका सिर्फ एक वेरिएंट मार्केट में उतारा है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)

बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 177.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है यह इंजन 16.79 पीएस की पावर और 15.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।

माइलेज को लेकर टीवीएस का दावा है कि ये बाइक 46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। इसकी शुरुआती कीमत 1.14 लाख रुपये है।