जब भी परफॉर्मेंस बाइक्स की बात होती है तो Bajaj Pulsar का नाम आना लाजमी है। युवाओं को ये बाइक खास तौर पर पसंद है। इस समय भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar कई अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। बजाज पल्सर RS200, NS200, NS160 220F, 180 और 150 सहित कई मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं। आज हम आपको बतायेंगे कि आखिर आपको पल्सर के किस मॉडल का चुनाव करना चाहिए।
Bajaj Pulsar 150: कंपनी ने कुछ दिनों पहले पल्सर 135 को लांच किया था, लेकिन थोड़े दिनों के बाद उसका प्रोडक्शन बंद कर दिया। इसके बाद Pulsar 150 सबसे किफायती बाइक बन गई। लंबे समय से कंपनी ने इसके डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया है। इस बाइक को कंपनी ने शार्प और स्टायलिस लुक प्रदान किया है। जो कि पल्सर के पारंपरिक डिजाइन को प्रदर्शित करता है। इसमें ट्वीन पायलट लैंप, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में महज 84,461 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। ऐसे युवा जिन्हें पारंपरिक और क्लासिकल डिजाइन पसंद है वो इसे खरीद सकते हैं।

Bajaj Pulsar 150 Dual Disc: कंपनी ने Pulsar 150 में डुअल डिस्क ब्रेक वर्जन को भी शामिल किया है। इसमें कंपनी ने मसक्यूलर डिजाइन दिया है। इसमें उसी डुअल डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया गया है जिसे Pulsar 200 में शामिल किया गया था। फिलहाल अब पल्सर 200 का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। इसमें स्पलिट सीट और चौड़े टायर दिए गए हैं जो कि बाइक को स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं। इसका 150 सीसी इंजन बेहतर माइलेज भी प्रदान करता है। जिन लोगों को किफायती दाम में स्पोर्टी लुक और बेहतर माइलेज दोनों चाहिए वो युवा इसका चुनाव कर सकते हैं। इस बाइक की कीमत 88,339 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

Bajaj Pulsar 150 Neon: कंपनी ने 150 रेंज में नियॉन वर्जन भी शामिल है। इसमें कंपनी ने सिंगल डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें खास नियॉन ट्रिटमेंट दिया गया है जो कि बाइक की विजिबिलिटी को और बेहतर बनाता है। ये तीन रंगों में उपलब्ध है।
इसके एलॉय व्हील पर भी नियॉन का हाइलाइट दिया गया है। इसके अलावा इसमें फ्यूल टैंक पर पल्सर का 3D लोगो लगाया गया है। इसमें प्रयोग किया गया चमकदार हाइलाइटर इसकी खूबसूरती को और बेहतर बनाता है। इस बाइक की कीमत महज 68,250 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। तो सबसे कम दाम में बेहतर पल्सर का चुनाव किया जा सकता है।

Bajaj Pulsar 180 Neon: कुछ हफ्तों पहले कंपनी ने घरेलु बाजार में अपनी नई Pulsar 180 Neon को लांच किया है। पल्सर 180 नेक्ड वर्जन की जगह पर इस सेमी फेयरिंग बाइक को पेश किया गया है। कंपनी ने इस बाइक मेंं बेहतर नियॉन हाइलाइट्स का भी प्रयोग किया है जो कि इस बाइक की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। हालांकि 150 सीसी के मुकाबले इसका माइलेज थोड़ा कम है लेकिन इसका परफॉर्मेंस काफी शानदार है। इस बाइक की कीमत 94,790 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। 1 लाख रुपये के भीतर बेहतर परफॉर्मेंस वाली बाइक चलाने वाले युवा इसका चुनाव कर सकते हैं।

बता दें कि, बजाज पल्सर रेंज में RS200, NS200, NS160 220F, 180 और 150 सहित कई अन्य मॉडल भी शामिल हैं। लेकिन यहां पर हमने 150 सीसी और 180 सीसी के बीच में ही तुलना की है। ये दोनों सेग्मेंट भारतीय बाजार में खासे मशहूर हैं।