Bajaj Pulsar 150 Neon: बजाज ऑटो ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक Pulsar 150 की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा कर दिया है। हाल ही में इस बाइक की कीमत में लगभग 4,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इस 150cc मोटरसाइकिल की कीमत 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है। यानी ​कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बाइक की कीमत ऑनरोड़ 1 लाख रुपये के पार जाने की उम्मीद है। बता दें, बजाज ने पल्सर 150 नियॉन को नवंबर 2018 में महज 64,889 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था।

यह बाइक लांचिंग के समय सबसे सस्ती मोटरसाइकिल थी, जिसे ग्राहकों ने मार्केट में खूब पसंद भी किया। इस बाइक की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा अप्रैल 2020 में किया गया था। जो करीब 10,336 रुपये था। हालांकि इसके पीछे वजह इसके BS6 कंम्पलाइंट इंजन से लैस होना था। अब 19 महीनों के बाद इसकी कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। जो इसकी कुल कीमत का करीब 38 प्रतिशत है।

बजाज पल्सर 150 नियॉन को पॉवर देने के लिए 149.5cc के एयर-कूल्ड DTS-i इंजन का प्रयोग किया गया है जो 14hp की पावर और 13.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो इस मोटरसाइकिल को सिंगल-पीस सीट, अधिक सफेद बैकलाइट के लिए स्विच आदि को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और नाइट्रॉक्स गैस-चार्ज रियर शॉक एब्जॉर्बर भी दिए गए हैं। ​ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 240 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130 मिमी की रियर यूनिट शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने 150-नियॉन में फ्रंट-व्हील ABS यूनिट को भी शामिल किया है।

बता दें, अगर आप प्लसर के सस्ते वर्जन को खरीदना चाहते हैं, तो BS6 Bajaj Pulsar 125 भी मार्केट में उपलब्ध है। Pulsar 125 Neon में 124.4 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि अधिकतम 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।