Bajaj Pulsar 125 Neon Split-Seat: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने घरेलु बाजार में हाल ही में देश की सबसे सस्ती Pulsar 125 Neon को लांच किया था। अब कंपनी ने इसी पल्सर को कुछ नए बदलाव के साथ स्पोर्टी लुक में लांच किया है। इसकी कीमत कंपनी ने 70,618 रुपये तय की है। जो कि ​पिछले स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 3,900 रुपये महंगी है।

जानकारी के अनुसार इस नई Pulsar 125 Neon में कंपनी ने ‘स्पलिट सीट’ का प्रयोग किया है। जो कि पहले सिंगल सीट के तौर पर आता था। इसके अलावा इसके फ्यूल टैंक और बेली पैन में थोड़ा बदलाव किया गया है। जो कि इस बाइक को और भी स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं। इसमें रेगुलर क्रोम फीनिश टैंक दिया गया है। वहीं सेंट्रल पैनल में कंपनी ने कॉर्बन फाइबर फीनिश दिया है जो कि पिछले मॉडल में नहीं था।

इसके अलावा इस बाइक के मैकेनिज्म इत्यादि में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। इस बाइक में भी कंपनी ने 124.4cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग​ किया है। जो कि 8,500rpm पर 12hp की पावर और 6,500rpm पर 11Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। फिलहाल इस बाइक में भी कंपनी ने BS4 मानक वाले इंजन का ही इस्तेमाल किया गया है, कंपनी निकट भविष्य में पल्सर रेंज को नए BS6 इंजन से अपडेट करेगी।

सबसे खास बात ये है कि स्पलिट सीट वाली ये नई Pulsar 125 फिलहाल केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध होगी। जल्द ही इसे अन्य राज्यों और शहरों में भी पेश किया जाएगा। इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। नई पल्सर की कीमत में जो इजाफा हुआ है वो इसमें किए गए कॉस्मेटिक बदलाव के वजह से है।