Bajaj Auto ने अपनी पॉपुलर पल्सर सीरीज (Pulsar Series) में आने वाली पल्सर 125 (Pulsar 125) का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन (Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition) नाम दिया है।
कंपनी ने इस एडिशन कुछ बदलावों और नए कलर विकल्प के साथ मार्केट में पेश किया है। अब बिना देर किए जान लीजिए बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन (Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition) की फुल डिटेल।
बजाज ऑटो ने इस बाइक में स्पोर्टी लुकिंग बॉडी ग्राफिक्स, बॉडी एलिमेंट और नए हेडलाइट काउल का इस्तेमाल किया है इसके साथ ही फ्यूल टैंक के डिजाइन को अपडेट करते हुए इंजन काउंट, रियर पैनल और अलॉय व्हील स्ट्रिप्स को जोड़ा गया है।
Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition Variants
बजाज ऑटो ने पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन को दो वेरिएंट में पेश किया है जिसमें पहला वेरिएंट सिंगल सीट वाला है और दूसरा वेरिएंट स्प्लिट सीट वाला है।
Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition Price
बजाज ऑटो ने पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन की कीमत इसके वेरिएंट के आधार पर अलग अलग है। सिंगल सीट वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 89,254 रुपये और स्प्लिट सीट वेरिएंट की शुरुआती कीमत 91,642 रुपये है। यह दोनों कीमत एक्स शोरूम, दिल्ली हैं।
Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition Colors
बजाज ऑटो ने पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन को दो कलर में खरीदने का विकल्प दिया है। इसमें पहला कलर रेड और दूसरा कलर ब्लैक है।
Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition Engine
पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124.4 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 11.64 बीएचपी की पावर और 10.80 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition Braking and Suspension System
बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन के फ्रंट व्हील में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को दिया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में गैस चार्ज्ड ट्विन रियर स्प्रिंग्स सस्पेंशन दिया गया है।