Cheapest BS6 Motorcycles in India :देश में नए उत्सर्जन मानक BS6 लागू हो गए है, जिनके चलते BS4 वाहनों को खरीदार कम मिल रहे हैं। हालाकिं कोरोना वायरस महामारी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने इन वाहनों की ब्रिकी की अवधि को 10 दिन बढ़ा दिया है। तो वहीं बाजार में कई वाहन निर्माता कंपनियां पहले से ही बीएस6 वाहनों को सेल कर रही हैं। आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ बाइक्स लेकर आए हैं, जो वर्तमान में सबसे सस्ती बीएस6 बाइक्स हैं।

Bajaj CT100 : जब भी भारत में सबसे सस्ती मोटरसाइकिलों की बात आती है, तो बजाज CT100 एक ऐसा नाम है जिसका ख्याल सबसे पहले दिमाग में आता है। एंट्री लेवल की इस बाइक की कीमत भारत में 40,794 रुपये रखी गई है। बता दें, यह कीमत इसके किक स्टार्ट वेरिएंट की है। जबकि इसके इलेक्ट्रिक स्टार्ट ट्रिम के लिए, आपको लगभग 8,000 रुपये ज्यादा देने होंगे।

TVS XL100: हाल ही में लॉन्च किया गया 2020 TVS XL100 भारत में सबसे सस्ती BS6 दोपहिया वाहनों की सूची में दूसरे स्थान पर है। देश में बिक्री के लिए इस एकमात्र मोपेड की कीमत वर्तमान में 43,044 रुपये है। बता दें, XL100 तीन वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसके टॉप-एंड ट्रिम कीमत 44,614 रुपये है।

Bajaj Platina 100: नई BS6 बजाज प्लेटिना हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था और पहले की तरह यह बाइक अब भी सबसे सस्ती मोटरसाइकिलों में से एक बनी हुई है। इसके नए बीएस6 मॉडल के किक-स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 47,264 रुपये और इलेक्ट्रिक-स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 54,797 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली रखी गई है।

TVS Sport: नए बीएस6 कंम्पलाइंट टीवीएस स्पोर्ट को भारत में हाल ही में 51,750 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस बाइक का बीएस6 वर्जन इसके बीएस4 वैरिएंट की तुलना में 3,633 रुपये महंगा है। दूसरी ओर बीएस6 टीवीएस स्पोर्ट के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वर्जन की कीमत 58,925 रुपये है, जो कि बीएस 4 वैरिएंट की तुलना में 8,017 रुपये ज्यादा है।

Hero Splendor plus : दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल Splendor Plus को BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लांच किया है। नई BS6 Hero Splendor के एलॉय व्हील के साथ किक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 59,600 रुपये, एलॉय व्हील के साथ सेल्फ स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 61,900 रुपये और टॉप मॉडल i3S वैरिएंट की कीमत 63,110 रुपये तय की गई है। बता दें, पिछले BS4 मॉडल की तुलना में बाइक की कीमत में तकरीबन 7 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है।