Used Bikes under 13000: नई बाइक खरीदने के लिए हीं है ज्यादा बजट तो हम आज आपको कम बजट में कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom के जरिए कम कीमत में मिल रही बाइक्स के बारे में जानकारी देंगे। कंपनी की वेबसाइट पर Bajaj Platina, Honda CBF Stunner और Bajaj Discover जैसी बाइक्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इन बाइक्स से जुड़ी डिटेल्स आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
Bajaj Platina 125cc: इस बजाज बाइक का 2010 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है, गौर करने वाली बात यह है की इस Bajaj Bike को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की बजाज प्लेटिना बाइक को 27000 किलोमीटर तक चला लिया गया है और इसे 12,750 रुपये में बेचा जा रहा है।
Honda CBF Stunner: इस होंडा बाइक का भी 2010 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है, बता दें की इस बाइक को 73,332 किलोमीटर तक चला लिया गया है। इस Honda Bike को पहले मालिक द्वारा 11,756 रुपये में बेचा जा रहा है।
Bajaj Discover 100cc: इस बजाज बाइक का 2010 मॉडल उपलब्ध है और इस बाइक को 31,533 किलोमीटर तक चलाया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की बाइक को इसके पहले मालिक द्वारा महज़ 8,475 रुपये में बेचा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Kia Motors ने दिया ग्राहकों को Diwali का तोहफा, शुरू की ये 2 नई सर्विस, जानें इनके बारे में सबकुछ
नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जो भी जानकारी दी गई है वह Droom वेबसाइट पर जानकारी के अनुसार है। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।