टू व्हीलर सेक्टर में कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली बाइक को लॉन्च करने के अलावा कंपनियों ने अब इन बाइकों में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नए सेफ्टी फीचर्स को देना शुरू कर दिया है। बाइकों में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स में से एक प्रमुख फीचर है एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस जो सड़क पर बाइक चलाते वक्त अचानक ब्रेक लगाने पर आपकी बाइक को एक्सीडेंट से बचाता है।

एबीएस वाली बाइकों की कीमत ज्यादा होने के चलते अक्सर लोग इन बाइकों को खरीद नहीं पाते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए हम आपको उस बाइक के बारे में बता रहे हैं जो इस देश की सबसे सस्ती एबीएस वाली बाइक है और इसका माइलेज भी काफी ज्यादा है।

जिसमें हम बात कर रहे हैं बजाज प्लेटिना 110 के बारे में जो अपने सेगमेंट की इकलौती बाइक है जिसमें कंपनी ने एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है।
अगर आप भी एबीएस वाली बजाज प्लेटिना 110 को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इस बाइक के इंजन, फीचर्स, कीमत और माइलेज की पूरी डिटेल।

बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है। साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बजाज प्लेटिना 110 बाइक 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में डीआरएलएस, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, सेल्फ स्टार्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है। बजाज प्लेटिना 110 की शुरुआती कीमत 65,491 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 69,216 रुपये हो जाती है।