Mileage Bikes बड़ी संख्या में मार्केट में मौजूद है जो कम कीमत में लंबी माइलेज का दावा करती हैं। जिसमें हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) से लेकर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) तक लगभग हर कंपनी की बाइक मिल जाती है।
Best Mileage Bike होने का दावा करने वाली बाइकों में से एक है बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) जो इस सेगमेंट में अपनी कीमत और माइलेज के अलावा अपने हल्के वजन के चलते काफी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
अगर आप कम से कम खर्च में एक अच्छी माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो तमाम विकल्पों के बीच यहां पढ़ लें Bajaj Platina 100 की कीमत, इंजन और माइलेज के साथ इसे खरीदने का आसान प्लान।
Bajaj Platina 100 Price
बजाज प्लेटिना 100 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 64,653 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 78,652 रुपये हो जाती है। इस कीमत के मुताबिक, कैश पेमेंट में खरीदने के लिए आपके पास करीब 79 हजार रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास 79 हजार रुपये नहीं हैं तो आप इस प्लान के जरिए ये बाइक 9 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर भी घर ले जा सकते हैं।
Bajaj Platina 100 Base Model Finance Plan
बजाज प्लेटिना 100 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 9 हजार रुपये होने चाहिए क्योंकि ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, इस बाइक के लिए बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर के साथ 69,652 रुपये का लोन दे सकता है।
Bajaj Platina 100 पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 9 हजार रुपये डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद अगले 36 महीने तक हर महीने 2,238 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
बाइक फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए Bajaj Platina 100 के इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
Bajaj Platina 100 Engine and Transmission
बजाज ऑटो ने इस बाइक बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 7.9 पीएस की पावर और 8.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Bajaj Platina 100 Mileage
बजाज प्लेटिना की माइलेज को लेकर बजाज ऑटो का दावा है कि ये बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।