देश के टू-व्हीलर सेक्टर में जब बात प्रीमियम बाइक की आती है तो रॉयल एनफील्ड और बजाज केटीएम का नाम इसमें सबसे पहले लिया जाता है। जिसमें बजाज के प्रीमियम बाइक ब्रांड केटीएम ने एक प्रीमियम बाइक की कीमत में 25 हजार रुपये की कटौती की है।

केटीएम ने जिस बाइक पर ये छूट दी है वो KTM 250 Adventure है। यह बाइक कंपनी की सबसे प्रीमियम बाइक में से एक है। इस बाइक पर मिल रही छूट 14 जुलाई से 31 अगस्त 2021 तक जारी रहेगी। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.55 लाख रुपये थी जो 25 हजार की छूट के बाद 2.3 लाख रुपये हो गई है।

बाइक की कीमत कम किए जाने के विषय पर बजाज ऑटो के अध्य़क्ष (प्रोबाइकिं) सुमित नारंग ने कहा कि, हमें विश्वास है कि स्पेशल लिमिटेड परियड के प्रमोशन प्राइस के साथ ये केटीएम 250 एडवेंचर लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आएगी। जिसके साथ इस बाइक सेगमेंट में भी तेजी आएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि, केटीएम 250 एडवेंचर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और टॉप-स्पेक कम्पोनेंट को मिलाया गया है जो एडवेंचर सेगमेंट में बेंचमार्क स्थापित करता है। अगर आप ये बाइक खरीदना चाहते हैं तो बिना शोरूम जाए या कंपनी की वेबसाइट पर जाए बिना यहां जान सकते हैं इस बाइक के फीचर्स, माइलेज, और स्पेसिफिकेशन संबंधी पूरी जानकारी।

KTM 250 Adventure के इंजन की बात की जाए तो कंपनी ने इस बाइक में 248 सीसी का इंजन दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 30 पीएस की अधिकतम पावर और 24 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया है। (ये भी पढ़ेंदेश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)

इस बाइक में 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जो लंबी यात्राओं के लिए सुविधाजनक है। इसके साथ ही इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस डबल चैनल के साथ दिया गया है।

KTM 250 Adventure के फीचर्स की बात करें तो इसमें लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसमें क्रैश बंग्स, रेडिएटर सुरक्षा ग्रिल, जीपीएस ब्रैकेट, हेडलैंप र हैंडलबार की सुरक्षा के लिए पैड दिए गए हैं।

बाइक की सड़क पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए इसमें 19 इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है। जिसके साथ 17 इंच का रियर व्हील दिया गया है। बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बाइक 32.2 किलोमीटर की माइलेज देती है।