Bajaj Dominar 250: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने भारत में Dominar के सस्ते वर्जन की लांचिंग को लेकर खुलासा कर दिया है।  Bajaj Dominar 400 टूरर बाइक सेगमेंट में लोगों की पहली पसंद है,जिसके छोटे वर्जन यानी 250cc मॉडल को लेकर लंबे समय से खबर आ रही थी कि इसे भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल आपको बता दें, बजाज डोमिनार 250 को कंपनी अगले महीने भारत में पेश करने जा रही है। जिसकी टेस्ट राइड लिए मीडिया निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है।

Dominar 250 में KTM 250 Duke के इंजन का प्रयोग किया जाएगा। यह 248.76cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड कुल्ड युनिट है, जो 250 ड्यूक पर 29.6bhp की पावर और 24nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि नई बाइक की पावर केटीएम ड्यूक की पावर से कम होगी। बता दें, यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच विकल्प के साथ आएगा।

Dominar 250 का डिजाइन इसके वर्तमान Dominar 400 मॉडल से मिलता जुलता होगा, जिसमें डोमिनर 400 की तरह ही हेडलाइट्स और बॉडी पैनल मिलेंगे। हालांकि इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है कि डोमिनर 250 में कौन कौन से कलर विकल्प दिए जाएंगे। इसके अलावा नए 250 मॉडल में डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के बजाय अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है। इसके साथ ही इसमें फुल एलईडी हेडलैम्प और एलईडी इंडीकेटर भी दिए जाएंगे।

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ऑल-एलईडी हेडलैंप मिलेगा, वहीं बाइक के फ्रंट सस्पेंशन को कंपनी की पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा बाइक की लागत में कटौती करने के लिए छोटे फ्रंट डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक बजाज डोमिनार 250 को मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। जिसकी कीमत 1.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती हैं।

बता दें, डोमिनर 400 को भारत में पहली बार 2016 में 1.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि इस बाइक की कीमतों में कई बार इजाफा किया गया जिसके चलते वर्तमान में इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।