Bajaj Dominar 250 new Price: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लगातार अपने व्हीकल लाइन अप के कीमतों को अपडेट करने में लगी है। अब कंपनी ने अपनी मशहूर बाइक Bajaj Dominar 250 की कीमत में इजाफा किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक की कीमत में 4,090 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। पहले इस बाइक की कीमत 1.60 लाख रुपये थी और अब कीमत बढ़ने के बाद इसकी कीमत 1.64 लाख रुपये हो गई है।
बता दें कि, कंपनी ने इस बाइक की कीमत में बढ़ोत्तरी के अलावां अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। इस बाइक अलावां कंपनी ने Dominar 400 की कीमत में भी बढ़ोत्तरी की है, इसकी कीमत में कंपनी ने 1,507 रुपये का इजाफा किया है। अब इस बाइक की कीमत 1.96 लाख रुपये हो गई है। यहां पर दी गई सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार है।
Dominar 250 मुख्य रूप से KTM 250 पर बेस्ड है। इसमें कंपनी ने 248.8 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त DOHC इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 26.6 bhp की पावर और 23.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लीपर क्लच भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक महज 10.5 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस बाइक की टॉप स्पीड 132 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
इस बाइक में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स भी दिए हैं, इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल, फुल LED लाइटिंग, ट्वीन एग्जॉस्ट और स्पलिट सीट दिया है। जहां तक डिजाइन की बात है तो यह देखने में अपने बड़े मॉडल Dominar 400 जैसी ही है। इसमें 13 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है। स्पोर्टी लुक वाली इस बाइक को युवाओं द्वारा खासा पसंद किया जाता है।