Bajaj Platina & CT 100 Discount Offer: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। यदि आप भी इस महीने कम कीमत में बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो Bajaj Platina और CT 100 आपके लिए बेहतर चुनाव हो सकते हैं। कंपनी इन बाइक्स पर भारी डिस्काउंट के साथ ही इन्हें लो डाउन पेमेंट के साथ ऑफर कर रही है। आइये जानते हैं कंपनी की इस नई योजना के बारे में —
Bajaj Platina 110 H Gear: कंपनी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक प्लैटिना देश भर में खासी लोकप्रिय है। इसमें कंपनी ने
115cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8.6PS की पावर और 9.81Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये बाइक ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों वैरिएंट के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 53,376 रुपये है और वहीं डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 55,373 रुपये है। ये बाइक माइलेज के मामले में भी शानदार है, सामान्य तौर पर ये बाइक 80 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।
Bajaj CT 100: ये बाइक कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे सस्ती बाइक है। ये बाइक भी कम कीमत और लो मेंटेनेंस के चलते काफी लोकप्रिय है। इस बाइक में कंपनी ने 102cc की क्षमता का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर युक्त एयरकूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 7.7PS की पावर और 8.24Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 90 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। अलग अलग वैरिएंट के अनुसार इस बाइक की कीमत 33,402 रुपये से लेकर 41,837 रुपये तक है।
क्या है ऑफर: Bajaj Auto अपने इन दोनों बाइक्स पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। इन बाइक्स को आप महज 3,699 रुपये के लोअर डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं। इसके अलावा फाइनेंस करवाने पर इसके लिए आपको कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी। बाइक्स की खरीद के साथ ही आप 3,200 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 2,000 रुपये का डिस्काउंट, 5 फ्री सर्विसिंग और 5 साल की वारंंटी शामिल है। तो यदि आप भी एक बजट कम्यूटर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये बाइक्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती हैं।