Bajaj Cheapest Bike: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने लॉकडाउन के बीच अपने व्हीकल लाइन की कीमत में इजाफा किया है। अब कंपनी की सबसे सस्ती बाइक CT110 की कीमत भी बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार इस बाइक की कीमत में कंपनी ने 1,498 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। कंपनी ने इस बाइक के केवल किक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत में ही इजाफा किया है।

नई Bajaj CT110 के किक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत अब 48,410 रुपये तय की गई है। हालांकि कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसकी कीमत पहले की तरह 51,520 रुपये ही रखी गई है। यह सभी कीमतें एक्स शोरूम, दिल्ली के अनुसार दी गई हैं। यह बाइक लंबे समय से बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है। कम कीमत और बेहतरीन माइलेज के लिए यह बाइक खासी मशहूर है।

दूसरी बार बढ़ी है कीमतें: इस बाइक को कंपनी ने हाल ही में नए BS6 इंजन के साथ बाजार में लांच किया था। हमारे सहयोगी फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इस बाइक की कीमत में पिछले मई महीने में भी बढ़ोत्तरी की थी, उस वक्त इसके किक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत में 499 रुपये का इजाफा किया गया था। कंपनी ने इस बाइक की कीमत के अलावां इसमें अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है।

इस बाइक में कंपनी ने 115.45cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन प्रयोग किया है जो कि 8.3hp की पावर और 9.81Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन को साधारण ही रखा है। इसके अलावां इस बाइक में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, टैंक पैड और फॉर्क गेटर्स भी दिया है। सामान्य तौर पर यह बाइक 80 से 85 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।