Best Budget Bike : अपने वाहन को खरीदने का सपना हर कोई संजोय रहता है, फिर चाहे वह बाइक ही क्यों ना हो। इन दिनों देश में लॉकडाउन है और ऐसे में अपने वाहन का क्या महत्व होता है, ये सभी को समझ आ गया है। दरअसल तालाबंदी के चलते लोग अपने घर से नहीं निकल पा रहे हैं, और सरकार ने सरकारी वाहनों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। ऐसे में अगर आपके पास बाइक भी है तो भी आप अपनी जरूरत का सामान लेने बाहर निकल सकते हैं। फिलहाल आपको बताते हैं भारत की दो सबसे सस्ती बाइक्स के बारे में:
Bajaj CT100: हमारी सूची में पहला नाम Bajaj Auto की कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक Bajaj CT100 का है। Bajaj CT100 BS6 में कंपनी ने 102cc की क्षमता का 4 स्ट्रोक एयरकूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 7.7bhp की पावर और 8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें, यह भारत की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। इस बाइक में 10 लीटर की क्षमता का ईंधन टैंक मिलता है, वहीं इसका कुल वजन 111.5 kg का है।
ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में CT100 के फ्रंट में 110मिमी का ड्रम ब्रेक और रियर में 110 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं इस बाइक की शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम कीमत 40,794 रुपये है। जो कि पहले BS4 मॉडल की महज 33,402 रुपये हुआ करती थी। बजाज की यह बाइक अपने माइलेज के चलते मार्केट में खूब पसंद की जाती है, इसका माइलेज 80 से 90 किलोमीटर प्रतिलीटर का है।
Tvs Sport: इस सेगमेंट की दूसरी सबसे सस्ती बाइक BS6 TVS Sport है। इस बाइक को कंपनी ने हाल ही में बीएस6 मानकों के अनुरूप अपडेट किया है। वर्तमान में इस बाइक की शुरूआती कीमत 51,750 रुपये तय की गई है। नई BS6 TVS Sport अपने पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले तकरीबन 3,633 रुपये महंगी है।
इस बाइक में कंपनी ने 109.7cc की क्षमता का नए BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8.29hp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। हालांकि बाइक का वजन पहले के मुकाबले करीब 1.5 किलोग्राम तक बढ़ गया है। बता दें, यह बाइक अपने माइलेज के लिए काफी मशहूर रही है, इस बाइक का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
कंपनी का दावा है कि यह नई TVS Sport अपने पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है।