Bajaj CT 125X अपने सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली बाइकों में से एक है जो अपने रफ एंड टफ लुक और माइलेज के लिए पसंद की जाती है। यहां हम बात कर रहे हैं इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की जो इसका टॉप वेरिएंट भी है।

यहां हम आपको इस बाइक की कीमत के साथ इसकी माइलेज, इंजन, स्पेसिफिकेशन, ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की हर छोटी बड़ी जानकारी देंगे ताकि आपको खरीदने से पहले इस बाइक की डिटेल के बारे में पता हो।

Bajaj CT 125X Price

कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 74,554 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 88,668 रुपये हो जाती है।

अगर इस बाइक को कैश पेमेंट के जरिए खरीदना चाहते हैं तो आपको 89 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी लेकिन फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने के लिए आपके पास 9 हजार रुपये होने पर भी ये बाइक आपकी हो सकती है।

Bajaj CT 125X Finance Plan

इस बाइक को खरीदने के लिए जब आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस बाइक के लिए आपको 79,668 रुपये का लोन देगा जिसपर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लिया जाएगा।

इस लोन अमाउंट के मिलने के बाद आपको 9 हजार रुपये इस बाइक की न्यूनतम डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित की गई तीन साल की अवधि तक हर महीने 2,559 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

इस बाइक की मंथली ईएमआई 2559 को अगर महीने के 30 दिनों से विभाजित करते हैं तो इस बाइक के लिए आपका खर्च 85 रुपये प्रतिदिन होता है।

फाइनेंस प्लान के जरिए इस बाइक को खरीदने के लिए आपकी बैकिंग और सिबिल स्कोर का ठीक होना जरूरी है क्योंकि इन दोनों में नेगेटिव रिपोर्ट आने पर बैंक अपने लोन अमाउंट के साथ ब्याज दरों और डाउन पेमेंट की राशि में परिवर्तन कर सकता है। इस बाइक के फाइनेंस प्लान को जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक की कंप्लीट डिटेल।

Bajaj CT 125X Disc Engine and Transmission

बजाज सीटी 125 एक्स में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित डीटीएसआई इंजन है। यह इंजन 10.9 पीएस की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Bajaj CT 125X Disc Mileage

इस बाइक के माइलेज की बात करें तो बजाज ऑटो का दावा है कि ये बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Bajaj CT 125X Disc Braking System

बजाज सीटी 125 एक्स के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को दिया गया है।