टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में 125 सीसी इंजन वाली बाइकों की संख्या काफी ज्यादा है जिसमें आपको कम्यूटर बाइक से लेकर स्पोर्ट्स बाइक तक हर बजट और फीचर्स के साथ मिल जाती हैं।
125 सीसी सेगमेंट में मौजूद बाइकों की रेंज में हम बात कर रहे हैं Bajaj CT 125 X Disc के बारे में जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है।
Bajaj CT 125 X Disc Price
बजाज सीटी 125 एक्स के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 74, 554 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 86,650 रुपये हो जाती है। मगर यहां हम आपको बता रहे हैं इस बाइक को 86 हजार रुपये एक साथ खर्च किए बिना खरीदने का पूरा ऑफर।
Bajaj CT 125 X Disc Finance Plan
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक 77,650 रुपये का लोन देगा।
ये लोन मिलने के बाद आपको 9,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद हर महीने 2,495 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
बजाज सीटी 125 एक्स पर मिलने वाले इन लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष का समय निर्धारित किया है। इस दौरान बैंक दिए गए लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
फाइनेंस प्लान के तहत मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।
बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 124.4 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.9 पीएस की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है। इसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।
आवश्यक सूचना: Bajaj CT 125 X Disc वेरिएंट पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो बैंक इन तीनों में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।
