Best Mileage Bikes का दावा करने वाली तमाम बाइक टू व्हीलर सेगमेंट में मौजूद है जिसमें 100cc से लेकर 125cc इंजन वाली सबसे ज्यादा हैं। जिसमें से एक है बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की बजाज सीटी 110 एक्स (Bajaj CT 110 X) जो रफ एंड टफ डिजाइन वाली बाइक है।
बजाज सीटी 110 एक्स (Bajaj CT 110 X) को ज्यादा माइलेज के साथ साथ कम कीमत के लिए भी पसंद किया जाता है। यहां जान जानेंगे इस बाइक की कीमत और माइलेज के साथ आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल।
Bajaj CT 110X Price
बजाज सीटी 110 एक्स की के सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट जो कि इस बाइक का टॉप वेरिएंट भी है इसकी शुरुआती कीमत 67,322 रुपये एक्स शोरूम, दिल्ली है। ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 81,586 रुपये हो जाती है।
Bajaj CT 110X Top Model Finance Plan
अगर आप इस बाइक को बिना 81 हजार रुपये एक साथ खर्च किए खरीदना चाहते हैं तो आपको 8 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी। ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस बाइक के लिए 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 73,586 रुपये का लोन दे सकता है।
Bajaj CT 110 X Top Model पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको इस बाइक डाउन पेमेंट के लिए आपको 8 हजार रुपये जमा करने होंगे। जिसके बाद अगले 3 साल तक हर महीने 2,364 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
अगर इस 23,64 रुपये की मंथली ईएमआई को महीने के 30 दिनों के साथ बांटा जाता है तो इस बाइक के लिए होने वाला डेली खर्च 78 रुपये आता है।
फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आप Bajaj CT 110 X Top Model के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की कंप्लीट डिटेल को भी जान लीजिए।
Bajaj CT 110X Top Model Engine
बजाज सीटी 110 एक्स में 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 4 स्ट्रोक इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
Bajaj CT 110X Top Model Mileage
माइलेज को लेकर बजाज ऑटो दावा करती है कि ये सीटी 110 एक्स 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।