Mileage Bike बड़ी संख्या में मार्केट में उपलब्ध हैं जो कम कीमत में हल्के वजन के साथ मिलती हैं। जिसमें से हम बात कर रहे हैं बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की बजाज सीटी 110 एक्स इलेक्ट्रिक स्टार्ट (CT 110X Electric Start) के बारे में जो लंबी माइलेज के मौजूद विकल्पों में से एक है।

Bajaj CT 110X Electric Start को अगर आप पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए इस बाइक के आसान फाइनेंस प्लान के साथ कीमत, इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।

Bajaj CT 110X Electric Start कीमत क्या है

सीटी 110 एक्स इलेक्ट्रिक स्टार्ट इस बाइक का टॉप वेरिएंट है जिसकी कीमत 67,322 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने के बाद 82,670 रुपये हो जाती है। इस बाइक की ऑन रोड कीमत के मुताबिक, इस बाइक को खरीदने के लिए 82 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी।

अगर आपके पास 82 हजार रुपये का बजट नहीं है तो आप Bajaj CT 110X Electric Start बाइक को यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए 20 हजार रुपये देकर भी मिल सकती है।

Bajaj CT 110X Electric Start फाइनेंस प्लान

अगर आप इस माइलेज बाइक को खरीदना चाहते हैं और आपके पास 20 हजार रुपये का बजट है तो डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस बाइक के लिए 62,670 रुपये का लोन दे सकता है। इस लोन पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

Bajaj CT 110X Electric Start डाउन पेमेंट और ईएमआई

बजाज सीटी 110 एक्स इलेक्ट्रिक स्टार्ट पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 20 हजार रुपये इस बाइक की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद अगले तीन साल तक हर महीने 2,013 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Bajaj CT 110X Electric Start का फाइनेंस प्लान पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक के इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल भी जान लीजिए।

Bajaj CT 110X Electric Start इंजन

बजाज ऑटो ने इस बाइक में 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

Bajaj CT 110X Electric Start ब्रेकिंग सिस्टम

बजाज ऑटो ने इस बाइक के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को लगाया गया है।