Bajaj Chetak Electric Scooter: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अपनी लोकप्रिय स्कूटर Bajaj Chetak को एक बार फिर से लांच करने की तैयारी कर रहा है। नई बजाज चेतक अब पेट्रोल से नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक मोटर से चलेगी। दशकों तक भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरने वाली नई Bajaj Chetak को कंपनी बिलकुल नए लुक और डिजाइन के साथ पेश करेगी।

हाल ही में Bajaj के इस नए स्कूटर को पुणे में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, हालांकि स्कूटर को पूरी तरफ से कवर किया गया था, लेकिन इसके बॉडी स्ट्रक्चर से इसके डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है। कुछ दिनों पहले कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कुछ जानकारी साझा की थी, इस स्कूटर को Urbanite नाम दिया गया है।

कंपनी का दावा है कि नई स्कूटर दोपहिया सेग्मेंट की टेस्ला होगी। यानी कि कंपनी इस स्कूटर में अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक का प्रयोग करेगी। इस स्कूटर की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमे देखा जा सकता है कि कंपनी ने इसे रेट्रो मॉडर्न डिजाइन का कॉम्बो दिया है। कर्वी साइड पैनल, चौड़े फ्रंट एप्रॉन का प्रयोग किया गया है। देखने में ये स्कूटर काफी हद तक बजाज चेतक की याद दिलाती है।

हालांकि अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है कि कंपनी इस स्कूटर को कब लांच करेगी। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस साल के अंत में फेस्टिव सीजन के दौरान इस स्कूटर को लांच कर सकती है। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा सहारा समूह जैसी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में उतर रही हैं जिससे ये प्रतियोगिता और भी दिलचस्प होती नजर आ रही है।