Bajaj Chetak Electric Scooter Bookings: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने हाल ही में बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर Bajaj Chetak को पेश किया था। खबर आई है कि कंपनी इस स्कूटर के लिए आगामी जनवरी महीने से बुकिंग शुरु करेगी। इसके अलावा कंपनी शुरुआती दौर में Bajaj Chetak को अपने KTM शोरूम के माध्यम से बेचेगी।
पुणे में आयोजित Chetak इलेक्ट्रिक यात्रा के दौरान ये बातें सामने आई हैं कि जनवरी में ही इस स्कूटर की बुकिंग शुरु की जाएगी। दशकों बाद घरेलु बाजार में एक बार फिर से अपने सफर की शुरुआत करने वाली बजाज चेतक को कंवनी ने रेट्रो लुक और डिजाइन दिया है। भले ही इसका लुक रेट्रो स्टाइल का हो लेकिन इसमें अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है।
इस स्कूटर में कंपनी ने 4kW की क्षमता का इलेक्ट्रि मोटर प्रयोग किया है, और इसमें दो ड्राइविंग मोड्स Sport और Eco दिए गए हैं। एक बार फुल चार्ज होने के बाद Sport मोड में ये स्कूटर 85 किलोमीटर और Eco मोड में 95 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगा। इसमें मल्टी स्पोक एलॉय व्हील के साथ ही बेहतरीन सीट भी दिया गया है।
फिलहाल इस स्कूटर की कीमत के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे 1 लाख से लेकर 1.25 लाख रुपये तक की कीमत में लांच कर सकती है। इसमें LED लाइटिंग के साथ ही डिजिटल कंसोल और उच्च गुणवत्ता वाले मैटीरियर का प्रयोग किया गया है।